Mohammed Siraj :टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को बड़ा झटका लगा है। सिराज ने यह गलती लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन की, जिसके लिए उनकी मैच फ़ीस में 15 प्रतिशत की कटौती की गई है। सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बेन डकेट का विकेट लेने के बाद उन्हें धक्का दे दिया था। सिराज के इस व्यवहार को ICC आचार संहिता की धारा 2.5 के तहत दोषी पाया गया है।
सिराज ने बेन डकेट को मारा
दूसरी पारी में इंग्लैंड का पहला विकेट बेन डकेट के रूप में गिरा। सिराज ने चौथे दिन पहले सत्र में उन्हें बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। डकेट को आउट करने के बाद, सिराज विकेट का जश्न मनाते हुए थोड़े आक्रामक हो गए। इसी दौरान उन्होंने बेन डकेट को भी मारा।
इस गलती के लिए सिराज पर जुर्माना लगाया गया, इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया, जिसके बाद अब उनके कुल डिमेरिट अंक 2 हो गए हैं। पिछले 24 महीनों में सिराज की यह दूसरी गलती थी।
Published by Divyanshi Singh
July 14, 2025 02:03:41 PM IST

