WCL 2025 Final: WCL 2025 का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। ये खिताबी मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा। इल मुकाबले में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे। वहीं इससे पहले सेमीफाइनल मैच में एबी डिविलियर्स की शानदार फील्डिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को एक रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान बिना खेले ही फाइनल में पहुँच गया था।
एबी डिविलियर्स का दिखा कमाल
बता दें कि मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को अंतिम गेंद पर 3 रन चाहिए था। लेकिन कप्तान एबी डिविलियर्स के शानदार फील्डिंग ने ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के सपनों का चकनाचूर कर दिया। एबी डिविलियर्स के सटीक थ्रो की वजह से ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी।
बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्ने वैन विक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हालाकि एबी डिविलियर्स बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। वह सिर्फ 6 रन बनाकर लौट गए। इसके बाद स्मट्स और विक ने दूसरे विकेट के लिए 60 गेंदों पर 111 रनों की साझेदारी की।स्मट्स ने 41 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोर्ने वैन विक ने 35 गेंदों पर 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर सिडल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। डार्सी शॉर्ट को दो विकेट मिले। कप्तान ब्रेट ली ने एक विकेट लिया। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेज़ शुरुआत की।
तेज शुरुआत के बाद भी मुकाबले में मिली हार
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस ने तेज़ शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श (25) और क्रिस लिन (35) ने पहले विकेट के लिए 27 गेंदों पर 45 रन जोड़े। पहला विकेट गिरने के बाद, मार्श ने डार्सी शॉर्ट (33) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन मार्श के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई।ऑस्ट्रेलिया की ओर से डैनियल क्रिस्टियन ने 29 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 49 रन बनाए। इसके बाद कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। जिसके वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सिर्फ 185 रन ही बना सकी। मुकाबला आखिरी गेंद तक चला।
IND VS ENG 5th TEST: इस वजह से भारत को मिल सकती है हार? ओवल से आई ऐसी खबर, सुन माथा पकड़ लिए भारतीय फैंस
Ind vs Eng 5th test: जाएगी गौतम गंभीर की जॉब! इंग्लैंड में हुई सनसनीखेज भविष्यवाणी, आखिर क्या है माजरा?
Published by Divyanshi Singh
August 1, 2025 11:47:31 AM IST

