JAGANNATH RATH YATRA: महाकुंभ के बाद अडानी ग्रुप ने पुरी में भी शुरू की प्रसाद सेवा
देश के सबसे बड़े और प्रसिध्द त्योहारों में से एक जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरूवात हो चुकी है देश भर के लगभग लाखों भक्त इस यात्रा में शामिल होंगे वही देश की बड़ी -बड़ी हस्तियां भी इसमे भाग लेंगी। भारत के जाने माने अरबपति गौतम अडाणी ने भी इस यात्रा में भाग लिया व भक्तों के लिए प्रसाद सेवा की शुरूवात कि जिसका लाभ रोजाना लाखो भक्त लेंगे..
गौतम अडाणी
गौतम अडाणी देश के सबसे बड़े समूहों में से एक अडानी ग्रुप के अध्यक्ष हैं, उन्होंने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किये और इस यात्रा मे शामिल होने वाले भक्तों के लिए अपने हाथों से प्रसाद सेवा की शुरुवात की 9 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में इस प्रसाद सेवा के जरिये देश भर से आए लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाएगा।
जगन्नाथ रथ यात्रा
जगन्नाथ रथ यात्रा को भारत के खास त्योहारों में से एक माना जाता है इस यात्रा को गुंडिचा यात्रा के नाम से भी जानते हैं इसकी शुरूवात हर साल उड़ीसा के पुरी से आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथी से होती है इस यात्रा के दैरान भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभ्रदा के साथ रथ पर सवार होते हैं लोग ऐसा मानते हैं कि इस दैरान रथ को खीचनें से मोक्ष की प्राप्ति होती है
लोगों का हुजुम
इस यात्रा के दैरान भगवान के रथ की रस्सी को खींचने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है लोगों की भारी संख्या रस्सी को बस छु भर लेना चाहती है ।
महाकुंभ प्रसाद सेवा
अडानी समुह ने इसके पहले प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भी अपनी प्रसाद सेवा की थी वहां यह सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चली थी जिसका लाभ लाखों भक्तों ने लिया था।
भगवान जगन्नाथ
भगवान जगन्नाथ की पूजा मुख्य रूप से ओडिसा में की जाती है,इनको भगवान विष्णु का रूप माना जाता है,ओडिसा के पूरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर एक प्रमुख हिंदु तीर्थ स्थल है, यह स्थल अपनी वार्षिक रथ यात्रा के लिए बेहद प्रसिध्द है।
जगन्नाथ प्रसाद सेवा
इस प्रसाद सेवा की शुरूवात अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने की है उन्होंने कहा कि पुरी की इस पवित्र भूमि पर, लाखों भक्तों के साथ इस अद्भुत अनुभव का साक्षी बनना, सदैव मेरे जीवन की अनमोल स्मृतियों में शामिल रहेगा. मैं प्रदेश सरकार, पुरी प्रशासन और उन हजारों सेवा-समर्पित कर्मियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं, जिनके समर्पण और अनुशासन से यह आयोजन इतनी श्रद्धा और भव्यता से संपन्न हो रहा है।
अडानी ग्रुप
इस सेवा के द्वारा लोगो को मुफ्त भोजन तो दिया ही जाएगा साथ ही साथ सफाई कर्मचारियों को फ्लोरेसेंट जैकेट्स, वॉलंटियर्स को टी-शर्ट और सुरक्षा बलों व श्रद्धालुओं के लिए रेनकोट, कैप और छतरियों के भी पुरे इंतजाम हैं इसके अलावा, पुरी बीच लाइफगार्ड महासंघ के साथ मिलकर लाइफगार्ड्स को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया जा रहा है, जिससे समुद्र किनारे आने वाले लोगों की सुरक्षा भी की जा सके।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.