• Home>
  • Gallery»
  • 7 most popular roles of Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन के 7 सबसे लोकप्रिय किरदार

7 most popular roles of Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन के 7 सबसे लोकप्रिय किरदार

जिन्होंने उन्हें आइकॉन बना दिया ऐश्वर्या राय बच्चन सिर्फ एक ख़ूबसूरत चेहरा नहीं हैं बल्कि उन्होंने कई किरदारों को ऐसे निभाया कि वो सिनेमा इतिहास का हिस्सा बन गए। इन रोल्स ने उन्हें ना सिर्फ स्टारडम दिया, बल्कि एक अभिनेत्री के तौर पर उनकी गहराई, संवेदनशीलता, और कला के प्रति ईमानदारी को भी दर्शाया।

 


By: Prachi Singh | Published: June 30, 2025 10:31:52 AM IST

7 most popular roles of Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन के 7 सबसे लोकप्रिय किरदार - Photo Gallery
1/7

पारो – देवदास

इस फिल्म को डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था को-स्टार्स: शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित ऐश्वर्या राय ने पार्वती (पारो) का किरदार निभाया एक परंपरागत, लेकिन स्वाभिमानी प्रेमिका बनी थी फिल्म की थीम: प्रेम, समाज, त्याग को लेकर था यह रोल क्यों खास बना था इसको खास बनाता है पारो का किरदार भारतीय स्त्री की पीड़ा, प्रेम और गरिमा को बहुत शिद्दत से दिखाता है। ऐश्वर्या ने पारो को सिर्फ “प्रेमिका” नहीं, बल्कि “प्रेम की प्रतीक” बना दिया।
यह रोल पहले काजोल और करिश्मा कपूर को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। लेकिन इसका इम्पैक्ट
ऐश्वर्या को दुनियाभर में पहचान मिली। पारो बनकर उन्होंने खुद को परंपरा और भावनात्मक ताकत का प्रतीक बना दिया।

7 most popular roles of Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन के 7 सबसे लोकप्रिय किरदार - Photo Gallery
2/7

नंदिनी – ‘हम दिल दे चुके सनम’

डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली ने को-स्टार्स: सलमान खान, अजय देवगन को अपनी फिल्म के किरदार कोनिभाने का मौक दिया था ऐश्वर्या ने नंदिनी का किरदार निभाया – एक जीवंत, भावुक और संगीत में रमी लड़की का यह फ़िल्म फेमस भी इसलिए हुई थी कि नंदिनी की आंखों से जो इमोशन निकले, वो दर्शकों को सीधे दिल तक छू गए।
ऐश्वर्या का ये पहला मेनस्ट्रीम सुपरहिट था जिसमें उनके अभिनय की गहराई सामने आई।इस रोल को इसलिये ठुकरा दिया गया था क्योंकि यह रोल पहले जूही चावला और महिमा चौधरी को ऑफर हुआ था।
इसका इम्पैक्ट: ऐश्वर्या और भंसाली की जोड़ी बनी उन्होंने इंडस्ट्री में एक सशक्त नायिका की पहचान बनाई।

7 most popular roles of Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन के 7 सबसे लोकप्रिय किरदार - Photo Gallery
3/7

जोधा बाई – ‘जोधा अकबर’

आशुतोष गोवारिकर को-स्टार: ऋतिक रोशन किरदार: राजपूत राजकुमारी जोधा – गर्व, धर्म और प्यार का प्रतीक थी फिल्म में ऐश्वर्या ने राजसी गरिमा और भावनात्मक जटिलता को इतनी खूबसूरती से निभाया कि जोधा बाई आज भी उन्हीं के चेहरे से जुड़ी है।यह रोल पहले ऑफर हुआ प्रियंका चोपड़ा, रानी मुखर्जी और करीना कपूर पर विचार हुआ था। उन्होंने मना कर दिया इसका इम्पैक्ट भी पढ़ा था ग्लोबल ऑडियंस ने भी फिल्म को सराहा।
उन्होंने साबित किया कि वो ऐतिहासिक किरदारों को भी जीवंत कर सकती हैं।

7 most popular roles of Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन के 7 सबसे लोकप्रिय किरदार - Photo Gallery
4/7

सौंदर्या – ‘ताल’

डायरेक्टर: सुभाष घई ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था को-स्टार्स: अनिल कपूर, अक्षय खन्ना इस फिल्म का हिस्सा बने थे किरदार: एक साधारण लड़की जो संगीत के ज़रिए स्टार बनती है यह रोल इसलिए हिट हुआ क्योंकि ऐश्वर्या के नृत्य और स्क्रीन प्रेजेंस ने इस फिल्म को विज़ुअली मेजिकल बना दिया। उनका सौंदर्य, अभिनय और ए.आर. रहमान का संगीत — परफेक्ट मेल हुआ था पहले शिल्पा शेट्टी इस किरदार की पहली पसंद थीं।उन्होंने मना कर दिया किन्ही कारणों से इसका असर हुआ और इंटरनेशनल लेवल पर ऐश्वर्या की अपील बढ़ी। MTV जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें वर्ल्डवाइड दिखाया गया।

7 most popular roles of Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन के 7 सबसे लोकप्रिय किरदार - Photo Gallery
5/7

मेघा – ‘रैनकोट’

डायरेक्टर: ऋतुपर्णो घोष थे को-स्टार: अजय देवगन ऐश्वर्या राय इस फिल्म का हिस्सा बनें किरदार: एक त्यागमयी, आर्थिक रूप से टूटी महिला
ये फिल्म आर्टहाउस सिनेमा की मिसाल थी।ऐश्वर्या ने बिना मेकअप, बेहद रियल अंदाज में परफॉर्म किया।
इस फिल्म की आर्ट-हाउस टोन को देखकर कई हीरोइनों ने करने से मना किया।
लेकिन जब ऐश्वर्या ने इस रोल को किया तो को “ग्लैमर डॉल” की इमेज से बाहर आने में मदद मिली।
इंटरनेशनल सिनेमा में उनके लिए दरवाज़े खुले।

7 most popular roles of Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन के 7 सबसे लोकप्रिय किरदार - Photo Gallery
6/7

सारा -‘गुज़ारिश’

इस फिल्म में ऐश्वर्या ने सारा का किरदार निभाया था, सुष्मिता सेन की नहीं। यहां सही किरदार नीचे है:
किरदार: सोफिया डिसूज़ा – एक नर्स जो अपने परालाइज़्ड बॉस से चुपचाप प्रेम करती है डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली -को-स्टार: ऋतिक रोशन
ऐश्वर्या ने बिना एक शब्द कहे कई दृश्यों में सिर्फ आंखों से अभिनय किया।
उनके किरदार ने “मौन प्रेम” का सबसे सुंदर चित्रण दिया।
इसका इम्पैक्ट कुछ इस प्रकार हुआ कि ऐश्वर्या का सबसे परिपक्व किरदारों में से एक उन्हें अभिनय के मामले में और भी सम्मान मिला

7 most popular roles of Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन के 7 सबसे लोकप्रिय किरदार - Photo Gallery
7/7

नीरो – ‘सरबजीत’

डायरेक्टर: ओमंग कुमार
-को-स्टार्स: रणदीप हुड्डा ऐश्वर्या राय का किरदार: एक बहन जो अपने भाई के लिए सिस्टम से लड़ती है
ऐश्वर्या ने पंजाबी बोली, हावभाव और दर्द को इतनी गंभीरता से निभाया कि यह रोल लोगों को रुला गया।
एक सीन में उनका कोर्ट में चीख़ता हुआ डायलॉग – “Main Sarabjeet ki behan hoon!” बेहद वायरल हुआ थाĺ
ऐश्वर्या ने साबित किया कि वो सिर्फ ग्लैमरस नहीं, गहराई से भरपूर एक सशक्त अभिनेत्री है


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है