7 biggest plane crashes in India:भारत की 7 सबसे बड़ी प्लेन क्रैश दुर्घटना
विश्व में हुए कई प्लेन क्रैश जिसमें कई बेगुनाहों कि जान गई कई लोग अपने परिवार बहुत दूर हो गए यह हादसे बहुत बड़ी तबाही के साथ बहुत कुछ बरबाद कर देते है, कई तो ऐसे प्लेन क्रैश हुये है जिन्हें भूलना आसान नहीं है जैसे हाल में ही हुये प्लेन क्रैश जो आज भी चर्चा का विषय बना हुआ हैं
एयर इंडिया प्लेन क्रैश
अहमदाबाद ,भारत से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद यह विमान एक बिल्डिंग से टकरा गया जिससे विमान में सवार 241 लोग और कई लोग उस बिल्डिंग मैं भी थे जिनकी संख्या 39 लोगों की मौत हो गई
एयर फ़्रांस फ्लाइट 447
अटलांटिक महासागर पर रियो डी जेनेरियो से पेरिस जा रहा एयरबस ए330 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था , जिससे उसमें सवार सभी 228 लोग मारे गए।
चरखी दादरी मध्य हवा टक्कर
दोनों विमानों में सवार सभी 349 लोग मारे गए। भारत के चरखी दादरी में सऊदी अरब एयरलाइंस के बोइंग 747 और कजाकिस्तान एयरलाइंस के इल्युशिन आईएल-76 के बीच हवा में हुई थी टक्कर ।
एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट
भारत के मैंगलोर में एक बोइंग 737 विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया, जिससे एक ही बार मैं158 लोगों ने अपनी जान गवां दी
मलेशियाई एयरलाइंस उड़ान 370
239 लोगों को लेकर जा रहे बोइंग 777 विमान का रहस्यमय ढंग से लापता होना यह बहुत बड़ी खबर विमानन के सबसे बड़े अनसुलझे रहस्यों में से एक है।
जापान एयरलाइंस फ्लाइट 123
यह सबसे अधिक मृत्यु वाला विमान हादसा था, जिसमें कई बेगुनाहों कि जान चली गई एक बोइंग 747 विमान के पहाड़ से टकराने से 520 लोगों की मौत हो गई थी।
उरुग्वे वायु सेना उड़ान 571
"एंडीज उड़ान आपदा" के नाम से प्रसिद्ध इस दुर्घटना में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें उरुग्वे की रग्बी टीम सवार थी जिसमें उन लोगों को एंडीज पर्वत पर काफी मुश्किलें झेलनी पडी।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.