• Home>
  • Gallery»
  • Top Indian Films IMDb Rating 2025: IMDb रेटिंग के अनुसार, 2025 की अब तक की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में

Top Indian Films IMDb Rating 2025: IMDb रेटिंग के अनुसार, 2025 की अब तक की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में

Top Indian Films IMDb Rating 2025: बॉलीवुड में यू तो हर साल हजारों फिल्में आती हैं कुछ सुपरहिट हो जाती है और कुछ फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन कुछ ही ऐसी फिल्में होती हैं जो न सिर्फ  बॉक्स ऑफिस पर  धमाल मचाती है बल्कि आईएमडीबी जैसे अंतरराष्ट्रीय रेटिंग साइट्स पर भी खरी उतरती हैं 2025 का आधा साल  बीत  चुका है  आइए  जानते है इस साल की IMDb  की  बेहतर रेटिंग  वाली  कुछ फिल्में..


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 11, 2025 3:28:02 PM IST

Top Indian Films IMDb Rating 2025: IMDb रेटिंग के अनुसार, 2025 की अब तक की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में - Photo Gallery
1/7

छावा (Chhaava)

मराठी योद्धा संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित यह फिल्म लक्ष्मण उतेकर की डायरेक्शन में बनी है,इसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, और अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग है।इस फिल्म का कुल ₹800 करोड़ से अधिक का वैश्विक कलेक्शन है, और IMDb की 7.3 रेटिंग प्राप्त फिल्म है।

Top Indian Films IMDb Rating 2025: IMDb रेटिंग के अनुसार, 2025 की अब तक की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में - Photo Gallery
2/7

ड्रैगन (Dragon)

इसकी कहानी दिल को छू लेने वाली है। प्रदीप रंगनाथन और अनुपमा परमेश्वरन की केमिस्ट्री, और साफ-सुथरा स्क्रीनप्ले इसे दर्शकों में बेहद लोकप्रिय बनाता है। फरवरी में रिलीज यह फिल्म 150 करोड़ से भी ज्यदा कलेक्शन और IMDb की 7.9 रेटिंग पर जगह बनाने वाली फिल्म है।

Top Indian Films IMDb Rating 2025: IMDb रेटिंग के अनुसार, 2025 की अब तक की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में - Photo Gallery
3/7

देवा (Deva)

शाहिद कपूर के दमदार अभिनय से भरपुर यह फिल्म मूल रूप से रीमेक है और इसमें एक्शन और मनोवैज्ञानिक शीन हैं जो IMDb दर्शकों को खींच रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर ₹56 करोड़ का संग्रह करने के साथ-साथ IMDb पर भी लोकप्रिय है इसकी रेटिंग 6.2 है।

Top Indian Films IMDb Rating 2025: IMDb रेटिंग के अनुसार, 2025 की अब तक की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में - Photo Gallery
4/7

रेड 2 (Raid 2)

यह फिल्म रेड (2018) का सीक्वल है व इसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं, राजकुमार गुप्ता निर्देशन में बनी इस फिल्म का 243 करोड़ के ग्लोबल कलेक्शन और IMDb की रेटिंग 6.5 है।

Top Indian Films IMDb Rating 2025: IMDb रेटिंग के अनुसार, 2025 की अब तक की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में - Photo Gallery
5/7

रेट्रो (Retro)

सूर्या और पूजा हेगड़े की अगुवाई में यह फिल्म एक रोमांस थ्रिलर है जिसे कार्तिक सुब्बाराज ने निर्देशित किया है इस फिल्म ने 235 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया और IMDb की 6.7 रेटिंग हासिल की।

Top Indian Films IMDb Rating 2025: IMDb रेटिंग के अनुसार, 2025 की अब तक की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में - Photo Gallery
6/7

द डिप्लोमैट (The diplomat)

यह एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें जान अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं,यह एक सची राजनीतिक कहानी पर आधारित है शिव नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 52 करोड़ से भी ज्यादा का व्यापार किया है और 6.0 की IMDb रेटिंग भी।

Top Indian Films IMDb Rating 2025: IMDb रेटिंग के अनुसार, 2025 की अब तक की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्में - Photo Gallery
7/7

एल2: एमपुराण( L2:Empuraan)

मलयालम सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक , जो 2019 की ब्लॉकबस्टर "Lucifer" का सीक्वल है, पृथ्वीराज सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों को खूब लुभाया और IMDb की 6.2 रेटिंग हासिल की है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.