• Home>
  • Gallery»
  • Top 7 Short Movies: ये टॉप 7 मूवी जिसे देखने के बाद आपके आँखों से आंसू रूक नहीं पाएंगे

Top 7 Short Movies: ये टॉप 7 मूवी जिसे देखने के बाद आपके आँखों से आंसू रूक नहीं पाएंगे

फिल्में देखना तो हम सभी को पसंद होता है लेकिन अब लोगों के अंदर पेशेंस नहीं रहा इसलिए वह दो-दो घंटे की फिल्म को भी एक 15 मिनट की फिल्म बना कर देख लेते हैं तो चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसे ही शॉर्ट फिल्म जो आपके मूड को कर देगा फ्रेश  

 


By: Komal Kumari | Published: July 15, 2025 4:59:44 PM IST

Top 7 Short Movies:  ये टॉप 7 मूवी जिसे देखने के बाद आपके आँखों से आंसू रूक नहीं पाएंगे - Photo Gallery
1/8

जूस

जूस से शॉर्ट फिल्म है जो पति पत्नी के घरेलू मामल के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें जेंडर इनिक्वालिटी दिखाई जाती है यह मूवी 15 मिनट की है और इस मूवी को दो फिल्मफेयर शॉर्ट फिल्म अवार्ड मिल रखे हैं ।

Top 7 Short Movies:  ये टॉप 7 मूवी जिसे देखने के बाद आपके आँखों से आंसू रूक नहीं पाएंगे - Photo Gallery
2/8

खुजली

ये मूवी 2012 मे आई थी इसमे जैकी श्रॉफ , नीना गुप्ता है ये मूवी बच्चों के लिए नहीं है और ये मओविव 12 सेकंड की है साथ ही ये एक ईमोशनल मूवी है।

Top 7 Short Movies:  ये टॉप 7 मूवी जिसे देखने के बाद आपके आँखों से आंसू रूक नहीं पाएंगे - Photo Gallery
3/8

बेबाक

बेबाक मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सर हाशमी आपको देखने को मिलेंगे जो 20 मिनट की मूवी है इस फिल्म की एक आम आदमी कैसे अपनी जिंदगी जीता है।

Top 7 Short Movies:  ये टॉप 7 मूवी जिसे देखने के बाद आपके आँखों से आंसू रूक नहीं पाएंगे - Photo Gallery
4/8

देवी

देवी मूवी में गर्ल इम्पाउअर्मन्ट पर निर्धारित है, ये मूवी 20 मिनट की है इसमे काजोल, श्रुति हसन है ,ये मूवी रियल बेस्ड पर बनाई गई है।

Top 7 Short Movies:  ये टॉप 7 मूवी जिसे देखने के बाद आपके आँखों से आंसू रूक नहीं पाएंगे - Photo Gallery
5/8

त्रिभंग

त्रिभंग फिल्म में काजोल, मिताली पालकर और तनवीर हाशमी ,कुणाल रॉय कपूर है ,यह फिल्म बहस- बाजी के ऊपर बनी हुई है इसमें एक सास अपनी बहू से लड़ती है, यह फिल्म 30 मिनट की है ।

Top 7 Short Movies:  ये टॉप 7 मूवी जिसे देखने के बाद आपके आँखों से आंसू रूक नहीं पाएंगे - Photo Gallery
6/8

जहाँ

यह शॉर्ट फिल्म 13 मिनट की है और यह फिल्म एक यंग कपल की है जो एक दूसरे को समझना चाहते हैं यह एक प्रेम कहानी है इसमें मृदुल ठाकुर और अविनाश तिवारी है।

Top 7 Short Movies:  ये टॉप 7 मूवी जिसे देखने के बाद आपके आँखों से आंसू रूक नहीं पाएंगे - Photo Gallery
7/8

सोल कढ़ी

यह मूवी एक अनाथ लड़की के ऊपर बेस्ट है, जो शादी के बाद अपने साथ के बीच हुए भावनात्मक रिश्ते के ऊपर बेस्ड है, यह मूवी 13 मिनट की है।

Top 7 Short Movies:  ये टॉप 7 मूवी जिसे देखने के बाद आपके आँखों से आंसू रूक नहीं पाएंगे - Photo Gallery
8/8

अस्वीकृति

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.