• Home>
  • Gallery»
  • Top 10 Famous Celebrity Dancer: आपनी कला का जादूं बिखेरने वाले कुछ खास एक्टरस जिसे देख के रह जाते है दंग

Top 10 Famous Celebrity Dancer: आपनी कला का जादूं बिखेरने वाले कुछ खास एक्टरस जिसे देख के रह जाते है दंग

बॉलीवुड के मूवी में एक ट्रेंडिंग सोंग्स मिल जाएंगे चाहे वह आज के समय के हो चाहे वह पुराने समय लेकिन गानों में जो कोरियोग्राफी डांसर डालते हैं और साथ ही साथ जो हीरोइंस डांसर डांस करते है, उन गानों में उनकी बात ही अलग है, चाहे वह जानवी कपूर हो चाहे वह माधुरी दीक्षित हो या फिर ऐश्वर्या राय हर कोई अपना रंग अलग तरीके से भी खेलता है तो चले जानते हैं कि यह कौन-कौन से बॉलीवुड ट्रेन डांसर है जो खुद डांस करते हैं लेकिन लोगों को भी।


By: Komal Singh | Published: July 3, 2025 11:02:53 PM IST

Top 10 Famous Celebrity Dancer: आपनी कला का जादूं बिखेरने वाले कुछ खास एक्टरस जिसे देख के रह जाते है दंग - Photo Gallery
1/7

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय ने भरतनाट्यम सिख रखा है, जिसमें वह काफा अच्छा डांस करती है और साथ ही साथ एक-एक डांस मूवज काफी क्लियर होता है ऐश्वर्या राय के और साथ ही वो ताल पर ताल मिला के नाचती है, नाचते हुए वह काफी खूबसूरत लगती है और उन्होंने नाचना बचपन से शुरू कर दिया था।

Top 10 Famous Celebrity Dancer: आपनी कला का जादूं बिखेरने वाले कुछ खास एक्टरस जिसे देख के रह जाते है दंग - Photo Gallery
2/7

श्रद्धा कपूर

शक्ति कपूर की बेटी और काफी अच्छी ऐक्ट्रेस और सुंदरता में भरपूर श्रद्धा कपूर भी काफी अच्छे डांस मूव्स दिखती है उन्होंने भी डांस की ट्रेनिंग ली है वह हमेशा से स्कूलों में कॉलेज में पार्टिसिपेट करती थी । जिससे कि वह डांस कर सके वह हर एक मूवी में जितने भी उनके सोंग्स होते हैं ज्यादातर उसमें डांस करती हुई देखी है चाहे आप डांस स्ट्रीट 3 की बात कर लो या फिर उसके फर्स्ट पार्ट।

Top 10 Famous Celebrity Dancer: आपनी कला का जादूं बिखेरने वाले कुछ खास एक्टरस जिसे देख के रह जाते है दंग - Photo Gallery
3/7

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर का तो हमने बहुत पहले से देख रखा है, वह हर एक मूवी में काफी अच्छी एक्टर म के साथ-साथ एक अच्छे डांसर भी है, शाहिद कपूर ने श्यामक द्वार से अपने डांस के लिए ट्रेनिंग ली है वह अपने लयात्मक डांस के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

Top 10 Famous Celebrity Dancer: आपनी कला का जादूं बिखेरने वाले कुछ खास एक्टरस जिसे देख के रह जाते है दंग - Photo Gallery
4/7

माधुरी दीक्षित

हमारी बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित काफी फेमस है, उन्हें हर कोई उनके डांस के लिए जानता है और उनकी एक्टिंग की तो कभी ले तारीफ ही है, उन्होंने छोटी उम्र में कथक नृत्य सीखा था उनके बस जैसे की मुद्राएं में बुद्ध उन्हें भीड़ से दूर करती है उन्होंने काफी सारे गानों में डांस किए हैं जैसे कि कलंक मूवी का गाना या फिर देवदास कहो या फिर तक करने लगा उन सब में उन्होंने काफी बेहतरीन डांस किया है ।

Top 10 Famous Celebrity Dancer: आपनी कला का जादूं बिखेरने वाले कुछ खास एक्टरस जिसे देख के रह जाते है दंग - Photo Gallery
5/7

कृति सेनन

कृति सेनन ने डांस बचपन से ही स्टार्ट कर दिया था। कृति सनों ने कथक डांस में बचपन में ट्रेनिंग ली थी, कैसी को अलग-अलग तरीके के डांस मूव्स भी आते हैं एक्टिंग के साथ हर गाने में काफी अच्छे तरीके से डांस का प्रदर्शन करती है उनके एक-एक मूव्स काफी बेहतरीन होते हैं।

Top 10 Famous Celebrity Dancer: आपनी कला का जादूं बिखेरने वाले कुछ खास एक्टरस जिसे देख के रह जाते है दंग - Photo Gallery
6/7

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन को हमने आज भी हमने अलग-अलग अंदाज में नाचते हुए देखा है रितिक रोशन की एक मूवी काफी ज्यादा क्लियर होते हैं, जो कि उन्होंने हिप हॉप डांस और साथ ही साथ जैज़ भी सीखा हुआ है, इसकी वजह से उनके हित मूव्स काफी अच्छे तरीके से लोगों को समझ आते हैं और गाने के साथ साथ चलते हैं उनके डांस मूव्स वर्ल्ड में हर कोई जानता है।

Top 10 Famous Celebrity Dancer: आपनी कला का जादूं बिखेरने वाले कुछ खास एक्टरस जिसे देख के रह जाते है दंग - Photo Gallery
7/7

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ जैकी जैकी श्रॉफ का बेटा है, वह भी काफी अच्छा डांस करता है जब से बॉलीवुड में है उसकी एक्टिंग तो अच्छी है और एक्शन मूवी में भी काम करते हैं. लेकिन टाइगर श्रॉफ के डांस मूव्स बहुत अच्छे है, टाइगर श्रॉफ ने मटेरियल आर्ट की जगह से डांस सिखाएं उसके डांस में काफी ज्यादा क्लेरिटी भी होती है और साथ ही साथ वह काफी अच्छी तरीके से डांस कर सकते हैं।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.