Tip For Board Exam : इन कुछ टिप्स से करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी
हम सबकी की जिंदगी में एक ऐसा पड़ाव आता है जो हमारी जिंदगी का फ्यूचर डिसाइड करता है। जहां हमें काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है हमारा पहला पढ़ाओ जब हमें अपना बोर्ड क्लियर करना पड़ता है हमारे दिमाग में बहुत स्ट्रेस होता है लेकिन समझ नहीं आता है। कैसे पढ़े क्या पढ़े और प्रेशर में कभी-कभी बच्चे परेशान हो जाते हैं तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ टिप्स के बारे में जिससे कि आप रिलैक्स होकर पढ़ सकते हैं।
कंसंट्रेट होकर पढ़ना
अगर हम पढ़ाई कर रहे होते हैं और हमें पता है क्या पढ़ना है तो हमारे मार्क्स भी अच्छे होते हैं इसके लिए हमें कंसंट्रेट करके पढ़ाई करनी चाहिए और कभी भी किसी चीज को रटटा रखता नहीं मारना चाहिए अगर हम रटेंगे तो हम कभी समझ नहीं पाएंगे कि हमें लिखना क्या है और एट द एंड मौके पर हम परीक्षा में सब भूल जाएंगे।
टाइम टेबल बनाएं
अगर हम कभी भी पढ़ाई करने बैठते हैं तो उससे पहले हमें एक समय सोच लेना चाहिए जिस टाइम हमें कोई परेशान ना कर सके क्योंकि अगर हमारा दिमाग भटका तो हम पढ़ाई नहीं कर इसलिए हमें टाइम टेबल बनाना काफी ज्यादा आवश्यक है। उससे हमें पता चलता रहेगा कि किस टाइम हमें पढ़ना है और हमें ज्यादातर सुबह के समय पढ़ाई करनी चाहिए क्योंकि उसे टाइम हमारा माइंड फ्रेश रहता है और सब कुछ जल्दी-जल्दी याद हो जाता है।
सही से रिवीजन करना
जब भी हम कुछ पढ़ते हैं तो उससे पहले हमने उसे चैप्टर को क्लास में पढ़ रखा होता है या फिर ट्यूशन लेकिन एक बार पढ़ने से कोई भी चैप्टर हमें आसानी से याद नहीं होता है, उसके लिए हमें रिवीजन की जरूरत होती है अगर हमें लगता है, कि हमें सही से वह चैप्टर याद नहीं है तो उसे एक दो बार वापस से पढ़ लेना चाहिए और पुराने पेपर जो हमारे पास होते हैं उसमें से भी प्रैक्टिस करनी चाहिए।
अपना स्वास्थ्य और नींद पर ध्यान दें
हमें यह भी याद रखना चाहिए पढ़ाई करते समय की हमारा स्वास्थ्य कैसा है, अगर हम हेल्दी नहीं रहेंगे और अपने टाइम से नींद पूरी नहीं करेंगे तो हमें कुछ याद भी नहीं होगा और हम अपने पेपर में भी अगले दिन कुछ लिख नहीं पाएंगे इसलिए हमें टाइम के साथ खाना और नींद लेना काफी ज्यादा आवश्यक है, जिससे कि हमारी याददाश्त पर कोई असर न पड़े और समय-समय पर हम कुछ ना कुछ खाते रहना चाहिए जिससे हम अच्छे से पढ़ाई कर सके।
नोट्स बनाना
पढ़ाई करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसमें से एक होती है ,नोट्स बनाना अगर हम नोट्स बनाकर रखेंगे अपनी कॉपी या बुक में तो हमें पूरी बुक को फिर से पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी हमें पता चल जाएगा कि क्या इंपॉर्टेंट पॉइंट है, जो हमें याद करना है और हमें पेपर में जाकर लिखना है उससे हमारे मार्क्स भी अच्छे आएंगे और हमारे एक भी टॉपिक भी नहीं छूटेंगे।
ग्रुप में पढ़ाई करें
दोस्तों के साथ स्टडी करने पर हमें जो चीज समझ नहीं आती है वह टॉपिक हम उनसे पूछ सकते हैं उससे हमें और सामने वाले को भी हेल्प मिलती है ग्रुप स्टडीज का काफी लाभ है सब एक साथ गंभीर तरीके से पढ़ते हैं और ग्रुप स्टडीज में एक दूसरे को देखकर मोटिवेट भी होते हैं कि हमें पढ़ना है
एग्जाम के प्रेशर से कैसे बचे
ज्यादातर बच्चों को एग्जाम की वजह से उनका दर्द बढ़ता जाता है अगर हम अच्छी तरीके से पढ़ाई करेंगे और भरोसा रखेंगे अपने ऊपर की हम कर सकते हैं, तो हमारे एग्जाम भी अच्छा जाता है और साथ ही साथ अगर हम सही से पड़ेंगे और ज्यादा नहीं सोचेंगे तो भी हमारे एग्जाम अच्छा जाएगा और अगर हमें ज्यादा तनाव महसूस होता है। तो हमें गहरी सांस लेनी चाहिए और खुद को आत्मविश्वास दिलाना चाहिए कि एग्जाम आसान है और वह कर सकते हैं।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.