• Home>
  • Gallery»
  • देखें ये 7 चौंकाने वाली भारतीय साउथ हॉरर फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे

देखें ये 7 चौंकाने वाली भारतीय साउथ हॉरर फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे

बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवी तो हम सबको पसंद है लेकिन साउथ की मूवीस की अपनी ही बात होती है अगर वह हॉरर हो तो अलग ही ट्वीट आता है उनकी कहानी और उनके एक्ट्रेस बखूबी अपना काम करते हैं जो लोगों के दिलों में भी डर डर पैदा कर देते हैं ऐसी कौन-कौन सी साउथ की मूवीस है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे

 


By: Komal Kumari | Published: July 20, 2025 12:11:48 PM IST

देखें ये 7 चौंकाने वाली भारतीय साउथ हॉरर फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे - Photo Gallery
1/8

अरुंधति

यह मूवी एक पुनर्जन्म की है और यह कहानी आगे चलते चलते और भी ज्यादा डरावनी होती जाती है या आपको यूट्यूब या फिर हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी

देखें ये 7 चौंकाने वाली भारतीय साउथ हॉरर फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे - Photo Gallery
2/8

भागमथि

यह मूवी 2018 में बनाई गई थी जिसमें अनुष्का शेट्टी ने बखूबी रोल निभाया था यह एक सस्पेंस से भरी हुई कहानी है और साथ में इसमें पुनर्जन्म के बारे में भी दिखाया जाता है

देखें ये 7 चौंकाने वाली भारतीय साउथ हॉरर फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे - Photo Gallery
3/8

माया

ये मूवी 2015 में बनी थी जो तमिल लैंग्वेज में है इसमें एक मां अपने बच्चों के लिए बहुत संघर्ष करती है यह फिल्म आते आगे जाते-जाते बहुत ज्यादा हॉरर हो जाती है यह आपको यूट्यूब पर देखने को मिल सकती है

देखें ये 7 चौंकाने वाली भारतीय साउथ हॉरर फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे - Photo Gallery
4/8

अरणमनाई

यह मूवी 2014 में बनी थी यह हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी भी है इसके एक नहीं चार-चार सीरियल बने हुए हैं यह मूवी एक महल के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें भूतिया घटनाएं होती है

देखें ये 7 चौंकाने वाली भारतीय साउथ हॉरर फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे - Photo Gallery
5/8

यू टर्न

यह मूवी सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें फ्लाईओवर पर किसी की रहस्यमई मौत हो जाती है और इसमें जो पुलिस उसकी जांच कर रही होती है उसे ही वह भूत दिखता है यह मूवी आपको zee5 या फिर यूट्यूब पर मिल जाएगी

देखें ये 7 चौंकाने वाली भारतीय साउथ हॉरर फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे - Photo Gallery
6/8

भूमिका

यह मूवी प्रकृति से जुड़ी आत्माओं की कहानी है आपको इसमें अलग-अलग सीन दिखाई देंगे इसके बाद कहानी और डरावनी होती चली जाती है और आप डरने पर मजबूर हो जाएंगे यह मूवी आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी

देखें ये 7 चौंकाने वाली भारतीय साउथ हॉरर फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे - Photo Gallery
7/8

कंचना

कंचना मूवी एक कॉमेडी बेस्ड मूवी है इसका दूसरा नाम मुनि भी है इस मूवी में काफी अलग तरीके से स्टोरी दिखाई गई है जिसमें भूत एक लड़के के शरीर में घुस जाता है और पूरी कहानी वहीं से चालू हो जाती है यह आपको यूट्यूब या फिर एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिल जाएगी

देखें ये 7 चौंकाने वाली भारतीय साउथ हॉरर फिल्में, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे - Photo Gallery
8/8

disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.