• Home>
  • Gallery»
  • Controversial Movie Names : विवादों मे रही ये कुछ फिल्मे, जानें पूरी लिस्ट

Controversial Movie Names : विवादों मे रही ये कुछ फिल्मे, जानें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल दर्शकों को काफी ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं लेकिन कई बार फिल्म का नाम किसी धार्मिक सामाजिक क्या राजनीतिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है ऐसे में विवाद खड़ा होता है फिल्म के टाइटल को लेकर जिसके कारण निर्माता को टाइटल बदलना पड़ता है इससे न केवल विवाद शांत होता है बल्कि फिल्म भी रिलीज भी सुरक्षित हो जाती है।


By: Anuradha Singh | Published: July 4, 2025 6:10:10 PM IST

Controversial Movie Names : विवादों मे रही ये कुछ फिल्मे, जानें पूरी लिस्ट - Photo Gallery
1/5

बिल्लू बारबर से बिल्लू

इस फिल्म का टाइटल शुरू में बिल्लू बराबर था फिल्म की कहानी एक साधारण नाई और सुपरस्टार की दोस्ती पर आधारित थी लेकिन ‘बारबर’ शब्द से नाई समाज आपत्ति जताने लगा उनको यह अपमानजनक लगा जिसके कारण फिल्म का नाम बदलकर केवल बिल्लू करना पड़ा।

Controversial Movie Names : विवादों मे रही ये कुछ फिल्मे, जानें पूरी लिस्ट - Photo Gallery
2/5

रामलीला से गोलियों की रासलीला: राम-लीला

संजय लीला भंसाली की फिल्म का नाम पहले रामलीला था लेकिन फिल्म की कहानी धार्मिक रामलीला से संबंधित नहीं थी बल्कि एक रोमांटिक और हिंसाआत्मक कहानी थी इसमें धार्मिक संगठनों ने विरोध जताया और कोर्ट तक मामला पहुंचा इसके बाद इस फिल्म का नाम गोलियों की रासलीला रामलीला रखा गया यह फिल्म काफी सुपरहिट फिल्म थी।

Controversial Movie Names : विवादों मे रही ये कुछ फिल्मे, जानें पूरी लिस्ट - Photo Gallery
3/5

पद्मावती से पद्मावत

पद्मावती नाम से बनाई गई संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को लेकर राजपूत संगठनों ने विरोध किया उनका कहना था की फिल्म मे रानी पद्मिनी का का चित्रण बिल्कुल अलग दिखाया गया है काफी तोड़फोड़ के बाद इस फिल्म का नाम बदल दिया गया।

Controversial Movie Names : विवादों मे रही ये कुछ फिल्मे, जानें पूरी लिस्ट - Photo Gallery
4/5

लवरात्रि से लवयात्री

नवरात्रि से लव यात्री सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का नाम पहले नवरात्रि था जो की नवरात्रि त्योहार पर आधारित प्रेम कहानी थी लेकिन कुछ धार्मिक संगठनों को यह नवरात्रि का अपमान लगा और विरोध शुरू कर दिया इसलिए इस फिल्म का नाम लव रात्रि से बदलकर लव यात्री कर दिया गया

Controversial Movie Names : विवादों मे रही ये कुछ फिल्मे, जानें पूरी लिस्ट - Photo Gallery
5/5

मोहम्मद: द मैसेंजर ऑफ़ गॉड से एमएसजी: द मैसेंजर ऑफ़ गॉड

गुरमीत राम रहीम पर बनी इस फिल्म का प्रारंभिक नाम मोहम्मद द मैसेंजर आफ गॉड रखा गया था जिसे मुस्लिम समुदाय ने कड़ा विरोध किया पैगंबर मोहम्मद का नाम फिल्म के साथ जोड़ने को लेकर काफी विवाद बड़ा सेंसर बोर्ड में भी आपत्ति जताई इसीलिए इस फिल्म का नाम बदल दिया गया।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.