Global Food Map पर चमके भारत के ये 6 शहर – दुनिया के 100 स्वादिष्ट शहरों की लिस्ट में मिली जगह
TasteAtlas की 2025 में आई रिपोर्ट में दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ खाद्य शहरों की सूची में भारत के भी 6 शहरों को शामिल किया गया है, यह रिपोर्ट लाखों खानें के शौकिन लोगों की रेटिंग के आधार पर तैयार की जाती है जो विश्व के सबसे प्रसिद्ध व्यंजनों और शहरों के बारे में बताती है, आईए जानते हैं भारत के उन शहरों के बारे में..
मुंबई
TasteAtlas की लिस्ट में मुंबई ने पांचवा स्थान पर अपना कब्जा जमाया है, जो इस बात का प्रमाण है कि यहां देसभर से आने वाले लोग लोगों को मुंबई के फेमस वडा पाव, पाव भाजी मिसल पाव जैसे व्यंजन काफी पसंद है।
अमृतसर
पंजाब के स्वाद की राजधानी कहे जाने वाले अमृतसर ने 43वां स्थान हासिल किया है, यह शहर अपने तंदूरी व्यंजन ,बटर चिकन और लस्सी के लिए फेमस है यहां के स्वाद में पंजाबी प्यार दिखता है।
नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली को 45 वां स्थान मिला है, यहां की गलियों में मिलने वाले छोले भटूरे, टिक्की, पराठे वाली गली अंतरराष्ट्रीय लोगों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं, दिल्ली अपनी गलियों में छुपे खान-पान की वजह से इस स्थान तक पहुंचा है।
हैदराबाद
खाने के शौकीन लोगों के लिए यह शहर बहुत प्रसिद्ध है इस शहर ने 50 वां स्थान हासिल किया है, यहां आपको हैदराबादी बिरयानी और तेलंगाना का स्वाद देखने को मिलता है।
कोलकाता
अपने रसगुल्ला और मिठाइयों के लिए फेमस कोलकाता ने इस लिस्ट के 71 वें स्थान पर अपना कब्जा बनाए रखा, यहां की मिठाइयां और स्ट्रीट फूड लोगों में काफी फेमस है।
चेन्नई
अंतर्राष्ट्रीय लिस्ट में अपना 75वां स्थान बनाने वाले चेन्नई की साउथ इंडियन थाली लोगों में बहुत ही फेमस है ,यहां मिलने वाला इडली ,डोसा, सांभर ,कॉफी देशभर से आए लोगों को काफी पसंद आता है, चेन्नई के खान- पान में करीपत्ते और तड़के का विशेष प्रयोग होता है।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.