जब सेक्स सीन्स में हद भूल बैठीं Tamannah Bhatia, एक्टर के ऊपर टॉप उतारकर बैठ गईं और…
Tamannah Bhatia Sex Scenes: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) ने पिछले कुछ समय में अपने करियर में जमकर बोल्ड सीन्स दे डाले हैं. अब फिल्में हों या वेब सीरीज तमन्ना अपने बोल्ड अंदाज़ के कारण चर्चा में बनी रहती हैं.
'जी करदा' में लगा दी थी सेक्स सीन्स की झड़ी
तमन्ना ने 2023 में वेब सीरीज 'जी करदा' में जबरदस्त सेक्स सीन्स देकर सबको चौंका दिया था. इन सीन्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गए थे.
फैंस के गले नहीं उतरे थे ऐसे सीन्स
तमन्ना ने इतने बोल्ड सीन्स उनके फैंस के गले नहीं उतरे थे. तमन्ना के ये सेक्स सीन वायरल होने के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. उन्हें इंडिया की नई सनी लियोनी तक कह दिया गया था.
सॉफ्ट पोर्न प्रमोट करने के लगे आरोप
तमन्ना पर ऐसी बोल्ड सीरीज में काम करके सॉफ्ट पोर्न कंटेंट को प्रमोट करने के आरोप लगे थे. लोगों ने ये तक कहा था कि तमन्ना को ऐसे रोल चूज करने पर शर्म करना चाहिए.
तमन्ना ने तोड़ी थी नो किसिंग पॉलिसी
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को अपनी 18 साल पुरानी नो किसिंग पॉलिसी याद दिलाई थी.दरअसल. कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा था, अगर ऑडियंस को ये अटपटा लगता है तो मैं कभी ऐसा नहीं करूंगी.
तमन्ना ने दी थी सफाई
इसके बाद जब तमन्ना ने खुद का बचाव करते हुए कहा था, एक एक्टर के तौर पर मुझे ऐसा कुछ भी नहीं चाहिए जो मुझे पीछे धकेले इसलिए मैंने पहली बार इन सीन्स को किया. तमन्ना ने ये भी कहा था कि फिल्मों के सेक्स सीन्स पूरी तरह से फेक होते हैं.
सेट पर मेल एक्टर्स को दी जाती है हिदायत
तमन्ना ने अपने बचाव में कहा था, जैसे किसी गाने की कोरियोग्राफी की जाती है, उसी तरह सेट पर इंटीमेसी कोच की देख रेख में ये सीन भी फिल्माए जाते हैं. मेल को-एक्टर्स को साफ हिदायत दी जाती है कि वो फीमेल को-स्टार्स के कुछ प्राइवेट अंगों को बिलकुल नहीं छुएंगे.