• Home>
  • Gallery»
  • Safety Tips For Monsoon: बारिश के मौसाम मे रखें इन कुछ बातों का खासकर ध्यान

Safety Tips For Monsoon: बारिश के मौसाम मे रखें इन कुछ बातों का खासकर ध्यान

Safety Tips For Monsoon: आजकल बरसात का मौसम चल रहा है जिसकी कारण काफी ठंडी हवाएं चलती है जो की काफी ज्यादा राहत देती है लेकिन इसके साथ कई तरह की बीमारियां और दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है जैसे की सड़कों पर फिसलन हो जाना, पानी जमा हो जाता है जिससे डेंगू मलेरिया हो जाता है ऐसे में हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि हम सुरक्षित भी रहे और खुश।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 15, 2025 11:31:07 PM IST

Safety Tips For Monsoon: बारिश के मौसाम मे रखें इन कुछ बातों का खासकर ध्यान - Photo Gallery
1/8

साफ पानी पीना

मानसून के मौसम में हमें पानी से जुड़ी काफी ज्यादा बीमारियां होती है इसीलिए हमें मानसून के मौसम में उबला हुआ या फिर फिल्टर किया हुआ पानी पीना चाहिए।

Safety Tips For Monsoon: बारिश के मौसाम मे रखें इन कुछ बातों का खासकर ध्यान - Photo Gallery
2/8

भीगे कपड़ों को बदलना

बारिश के मौसम में अगर आप भी भीग गए और आपके कपड़े पूरी तरीके से गीले हो चुके तो आपको इनको तुरंत बदल लेना चाहिए नहीं तो इससे स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।

Safety Tips For Monsoon: बारिश के मौसाम मे रखें इन कुछ बातों का खासकर ध्यान - Photo Gallery
3/8

बिजली चमकती वक्त सतर्क रहना

बारिश के मौसम में अक्सर बिजली चमक रही होती है तो ऐसे में खुले में खड़े ना रहे किसी पेड़ या खुले मैदान से दूर रहे और पर ऐसी जगह पर जाए जो आपके लिए काफी ज्यादा सुरक्षित हो ।

Safety Tips For Monsoon: बारिश के मौसाम मे रखें इन कुछ बातों का खासकर ध्यान - Photo Gallery
4/8

सड़क पार करते वक्त रखें ध्यान

मानसून के मौसम में अक्सर सड़क पर फिसलन हो जाती है और पानी जमा होने के कारण गड्ढे नहीं दिखाई देते हैं और हम हादसे का शिकार हो सकते हैं इसलिए हमें सड़क पार करते वक्त ध्यान देना चाहिए।

Safety Tips For Monsoon: बारिश के मौसाम मे रखें इन कुछ बातों का खासकर ध्यान - Photo Gallery
5/8

मच्छरों से बचाव

बारिश के मौसम में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है इसलिए हमें अपने घर के आसपास के किसी भी बर्तन में पानी को जमा नहीं होने देना चाहिए और मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए।

Safety Tips For Monsoon: बारिश के मौसाम मे रखें इन कुछ बातों का खासकर ध्यान - Photo Gallery
6/8

सुखाकर पहने जूते

बारिश के मौसम में जूते भीग जाते हैं जिसके कारण वह सुख नहीं पाते हैं और हमें बारिश के मौसम में गीले जूते नहीं पहनने चाहिए क्योंकि गीले जूते पहनने से हमारे पैरों में फंगल इन्फेक्शन और बदबू की समस्या हो सकती है।

Safety Tips For Monsoon: बारिश के मौसाम मे रखें इन कुछ बातों का खासकर ध्यान - Photo Gallery
7/8

घर की लीकेज ठीक कराए

मानसून के मौसम में घर में लीकेज होना एक काम बात होती है इसके लिए हमें अपने घर की छत दीवारों और खिड़कियों के लीकेज को पहले से ही ठीक कर लेना चाहिए क्योंकि पानी टपकने से दीवार खराब होती है और बदबू आती है।

Safety Tips For Monsoon: बारिश के मौसाम मे रखें इन कुछ बातों का खासकर ध्यान - Photo Gallery
8/8

disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.