• Home>
  • Gallery»
  • सैयारा देखने से पहले आप भी मोहित सूरी की ये फिल्में देखें

सैयारा देखने से पहले आप भी मोहित सूरी की ये फिल्में देखें

अगर आपको भी मोहित सूरी की मूवीस देखना पसंद है, तो यह कुछ खास मूवी जिनकी कहानी बेहद ही दिलचस्प है और उनकी एक से एक मूवीस लोगों को काफी पसंद भी आई है और साथ ही हिट भी जाती तो है, तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन-कौन सी मूवीस है जो सैयारा से पहले भी हिट जा चुकी है।


By: Komal Kumari | Published: July 20, 2025 1:26:32 AM IST

सैयारा देखने से पहले आप भी मोहित सूरी की ये फिल्में देखें - Photo Gallery
1/8

सैयारा

आज के टाइम की मोहित की सबसे हिट मूवी, सैयारा जिसका मतलब है “तारों में एक तन्हा तारा खुद जलकर जो रोशन कर दे जग” , ये इस लाइन पर पूरी मूवी बनी है और इस मूवी ने एक दिन में दो करोड़ से ज्यादा कमाई हैं।

सैयारा देखने से पहले आप भी मोहित सूरी की ये फिल्में देखें - Photo Gallery
2/8

मलंग

यह मूवी जुनून से भरी हुई है, जिसमें दो अलग रास्ते किसी एक मंजिल पर जाकर टकरा जाते हैं, यह मूवी भी रॉम-कॉम के ऊपर बेस्ड है, लेकिन इसकी स्टोरी पूरी नहीं हो पाई जैसे मोहित सूरी हर मूवी में नहीं होती है।

सैयारा देखने से पहले आप भी मोहित सूरी की ये फिल्में देखें - Photo Gallery
3/8

एक विलन

2024 में बनि सबसे हिट मूवी जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर ने रोल प्ले किया था। यह मूवी भी काफी हिट गई थी सिनेमा हॉल में लोगों ने काफी प्यार दिया था और आज भी लोग कोई मूवी देखना बहुत पसंद करते है।

सैयारा देखने से पहले आप भी मोहित सूरी की ये फिल्में देखें - Photo Gallery
4/8

हाफ गर्लफ्रेंड

यह मूवी 2017 में बनी थी, इसमें एक मिडिल क्लास और एक हाई क्लास की लव स्टोरी बताई गई है, इसमें लीड अर्जुन कपूर है और श्रद्धा कपूर है, जिन्होंने माधव झा और रिया सोमानी का किरदार निभाया था।

सैयारा देखने से पहले आप भी मोहित सूरी की ये फिल्में देखें - Photo Gallery
5/8

कलयुग

2005 में बनी यह कलयुग मूवी आज भी लोगों को काफी पसंद है, इसमें काफी अच्छे अच्छे गाने हैं जो आपको बहुत पसंद आएगें।

सैयारा देखने से पहले आप भी मोहित सूरी की ये फिल्में देखें - Photo Gallery
6/8

जहर

इस मूवी में इमरान हाशमी है, जो इस मूवी में इंस्पेक्टर बने होते हैं यह मूवी एक मिस्त्री और ट्रेलर है और यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट गई थी।

सैयारा देखने से पहले आप भी मोहित सूरी की ये फिल्में देखें - Photo Gallery
7/8

आशिक 2

ब्लॉकबस्टर मूवी मैसेज एक आशिक 2 जो लोगों के दिल को छू गई थी, सैयारा भी उसी से रिलेटेड है, लेकिन आशिक 2 का क्रेज लोगों को आज भी उतना ही है जितना सैयारा का है।

सैयारा देखने से पहले आप भी मोहित सूरी की ये फिल्में देखें - Photo Gallery
8/8

disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.