Famous Villain Of Tv Industry: काम्या पंजाबी से लेकर इन कुछ हसीनाओं ने टीवी पर विलन का रोल निभाकर दिखाया अपना कमाल
Famous Villain Of Tv Industry: टेलीविजन इंडस्ट्री में जितना इंपॉर्टेंट है पॉजिटिव कैरेक्टर होता है उतना ही इंपॉर्टेंट एक नेगेटिव करेक्टर भी होता है जिसे हम विलन कहते हैं कहानी को एक अलग और रोमांचक मोड़ देने के लिए विलन भी काफी इंपोर्टेंट माना जाता है इन विलन की एक्टिंग इतनी दमदार होती है कि लोग इन्हें असल जिंदगी में भी विलन मानने लगते हैं आज हम कुछ ऐसे ही फिल्म टीवी के खलनायकों की बात करेंगे जिन्होंने अपने नेगेटिव केरेक्टर से अलग पहचान बनाई ह
उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया ने टेलीविजन इंडस्ट्री के आईकॉनिक शो “कसौटी जिंदगी में” कोमोलिका के रूप में विलन का किरदार निभाया था। उसमे उनके कर्ली बाल, बड़ी बिंदी और अलग अंदाज में उन्हें अलग पहचान दी है। कसौटी जिंदगी के बाद उन्हे काफी फेम भी मिल है।
सुधा चंद्रन
सुधा चंद्रन को टेलीविजन इंडस्ट्री की एक काफी खौफनाक विलेन माना जाता है उन्होंने “नागिन” “कहीं किसी रोज” जैसे टेलिविजन शोज में काफी खतरनाक रोल प्ले किया है उनकी बड़ी बिंदी और भारी मेकअप ने उनका एक डरावना नया रूप दिखाया है।
मोनालिसा
मोनालिसा ने स्टार प्लस के शो मोहिनी एक डायन में काफी खतरनाक रोल प्ले किया था। जिसमें वह एक डायन थी उनके काफी लंबे बाल थे और वह अपनी सुंदरता के बल पर लोगों को वश में कर लिया करती थी।
लीना जुमानी
तनु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस काफी ज्यादा फेमस विलन में से एक मानी जाती है जो कि कुमकुम भाग्य दिखाई दी थी। वह उस शो में रिश्तो को तोड़ने का काम करती है वह अभी और प्रज्ञा जो कि उसे शो के मेन लीड होते हैं उनके बीच दीवार बनने का काम करती है।
मंदिरा बेदी
क्योंकि सास भी कभी बहू में मंदिरा ने समायरा का किरदार निभाया था। वह एक चालाक अपने प्यार और स्वार्थ के लिए किसी भी जिंदगी बर्बाद कर सकती थी। क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में उनकी एंट्री ने कहानी में जबरदस्त ट्वीट लाया।
शिरीन मिर्जा
शिरीन मिर्जा ने यह मोहब्बतें में सिमी का रोल निभाया था शुरुआत में वह काफी ज्यादा सिंपल और सरल लड़की थी लेकिन बाद में उनके नेगेटिव रोल के रूप में सामने आने लगी मोहब्बतें में उसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर कई गलत लोगों का साथ दिया था।
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी खलनायिका के लिए काफी ज्यादा फेमस है काम्या ने कई सीरियस में नेगेटिव रोल किए है। उन्होंने एक शो जिसका नाम “बनू मैं तेरी दुल्हन” था उस शो में सिंदूरा का रोल निभाया था जो की एक नेगेटिव रोल था।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.