• Home>
  • Gallery»
  • Actors’ Physical Transformations For Films: फिल्म के लिए इन कुछ सितारों ने बदली अपनी बॉडी देखकर आपके भी उड़ जाएंगें होश

Actors’ Physical Transformations For Films: फिल्म के लिए इन कुछ सितारों ने बदली अपनी बॉडी देखकर आपके भी उड़ जाएंगें होश

Actors’ Physical Transformations For Films:  किसी भी फिल्म में अगर उस फिल्म के किरदार को जिंदा दिखाना है तो उसके लिए एक्टर सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करते हैं बल्कि अपने शरीर पर भी काफी ज्यादा मेहनत करते हैं कई बार ऐसा होता है कि उनको अपने किरदार को निभाने के लिए शरीर को बहुत कमजोर करना पड़ता है या फिर बहुत ज्यादा मजबूत बनाना पड़ता है इसके लिए घंटे की ट्रेनिंग करते हैं डाइट प्लान करते हैं आज कुछ ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपनी फिल्म के लिए अपने शरीर में काफी ज्यादा चेंज किए हैं।


By: Anuradha Singh | Published: July 9, 2025 1:41:28 AM IST

Actors’ Physical Transformations For Films: फिल्म के लिए इन कुछ सितारों ने बदली अपनी बॉडी देखकर आपके भी उड़ जाएंगें होश - Photo Gallery
1/6

आमिर खान

आमिर खान ने फिल्म दंगल में अपने वजन को बढ़ाया है उन्होंने अपने वजन को 90 किलो तक बढ़ाया था क्योंकि इसमें उन्होंने महावीर फोगाट के बूढ़े रोल को प्ले किया था।

Actors’ Physical Transformations For Films: फिल्म के लिए इन कुछ सितारों ने बदली अपनी बॉडी देखकर आपके भी उड़ जाएंगें होश - Photo Gallery
2/6

रितिक रोशन

रितिक रोशन ने फिल्म गुजारिश में एक विकलांग जादूगर का रोल निभाया था जिसके लिए उन्होंने अपना वजन थोड़ा बढ़ाया लेकिन उसके बाद उन्होंने कृष 3 के लिए जबरदस्त तरीके से ट्रेनिंग की और काफी अच्छी बॉडी बनाई।

Actors’ Physical Transformations For Films: फिल्म के लिए इन कुछ सितारों ने बदली अपनी बॉडी देखकर आपके भी उड़ जाएंगें होश - Photo Gallery
3/6

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर ने भी मिल्खा सिंह की बायोपिक में काम किया है उन्होंने एथलीटक बॉडी पाने के लिए 13 महीने तक कड़ी मेहनत की थी और उन्होंने अपनी डाइट के साथ-साथ दौड़ने की तकनीक भी सीखी थी।

Actors’ Physical Transformations For Films: फिल्म के लिए इन कुछ सितारों ने बदली अपनी बॉडी देखकर आपके भी उड़ जाएंगें होश - Photo Gallery
4/6

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने सरबजीत फिल्म में काम किया था उसे फिल्म में उन्होंने 28 दिनों में लगभग 18 किलो तक वजन घटाया था वह बेहद कमजोर और एक तक हड्डी की तरह दिख रहे थे।

Actors’ Physical Transformations For Films: फिल्म के लिए इन कुछ सितारों ने बदली अपनी बॉडी देखकर आपके भी उड़ जाएंगें होश - Photo Gallery
5/6

विकी कौशल

विकी कौशल ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में एक आर्मी मैन का रोल निभाया था इसका रोल निभाने के लिए उन्होंने अपने वजन और मसल्स बढ़ाए थे उन्होंने कई महीने तक मार्शल आर्ट और फिटनेस ट्रेनिंग ली थी।

Actors’ Physical Transformations For Films: फिल्म के लिए इन कुछ सितारों ने बदली अपनी बॉडी देखकर आपके भी उड़ जाएंगें होश - Photo Gallery
6/6

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने कबीर सिंह में काफी अच्छी फिजिक्स बनाई उनके इस ट्रांसफोरमेसन ने साबित कर दिया कि हर किरदार में खुद को डाल सकते है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.