अगर आप भी है फिल्मों के शौकीन तो यह कुछ थ्रिलर मूवी सिर्फ आपके लिए
अगर आपको भी थ्रिल फिल्म में और सीरीज देखने का काफी शौक है तो आप वही पुरानी फिल्में देख देख कर बोर हो चुके होंगे तो चलिए इस बार कुछ नया और मजेदार कंटेंट के बारे में हम आपको बताते है, जिसमें प्राइम वीडियो पर कुछ ऐसी थ्रिल फिल्मे और वेब सीरीज है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे और आपकी आंखें स्क्रीन से हट नहीं पायेंगी तो चलिए जानते से कौन-कौन सी वेब सीरीज और मूवीस है जो आप हर वीकेंड देख सकते है।
ब्लो दा मैन डाउन
यह फिल्म छोटे शहर में रहने वाले दो बहने के ऊपर आधारित है, जो अपना अपराध छुपाने की कोशिश करती है और साथ ही काफी राज भी खोलती है, यह मूवी एक डार्क ह्यूमर के ऊपर बेस्ट है।
दा लाई
यह मूवी साइकोलॉजिकल आईडियोलॉजी पर बेस्ड है जहां पर एक लड़की झूठ बोलती है जिसकी वजह से उसके पेरेंट्स के साथ-साथ समाज वाले लोग को भी सब कुछ झेलना पड़ता है,ये फिल्म मन को विचलित करने वाली है।
दा टनल
यह एक ब्रिटिश क्राइम फ्रेंच सीरीज है, जो थ्रिल और सस्पेंस से भरी हुई है इस मूवी के स्टार्टिंग में पॉलिटिक्स दिखाई जाती है और स्टार्टिंग में ही एक डेड बॉडी दो देशों की सीमा पर मिलती है।यह मूवी कमजोर दिल वाले के लिए है।
मॉनसून शूटआउट
यह एक इंडियन थ्रिल सीरीज है जो नैतिकता और किस्मत पर दिखाई गई है, यह कहानी काफी सस्पेंस भारी है और यह आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।
राजी
यह मूवी लोगों को बहुत पसंद आई थी , लेकिन अभी भी बाहर की कंट्रीज के लोगों के लिए अंडररेटेड है, यह मूवी एक भारतीय जासूस की कहानी को दर्शाता है जो देश के लिए अपने जान को कुर्बान कर देती है।
यू वेयर नेवर रियली हेयर
यह एक फॉरेनर सीरीज है जिसमें जोकिन फिनिक्स की दमदार एक्टिंग दिखाई गई है और काफी इमोशनल भी है
ए परफेक्ट मडर
यह मूवी धोखा लालच और मडर के ऊपर बनाई गई है, इसकी कहानी काफी शानदार है और यह मूवी लोगो को काफी पसंद आई थी आपको यह प्राइम वीडियो पर आसानी से मिल जाएगी।