क्या आप भी नहीं गए है अब तक इन सेलेब्रिटी के रेस्टोरेंट्स में? तो आज ही जाए
अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और आपको भी अलग-अलग रेस्टोरेंट का खाना खाना पसंद है लेकिन आपको पता नहीं है कि कहां से खाना खाना चाहिए तो चलिए आज कुछ खास जगह बताते हैं जहां पर इंडिया की बॉलीवुड स्टार्स नहीं खुद खाना खाया है और वहां का खाने के बारे में सबको बताया है।
वन 8 कम्यून
यह रेस्टोरेंट दिल्ली का काफी फेमस रेस्टोरेंट माना जाता है क्योंकि यह विराट कोहली ने खुद से बनाया है और यहां पर अलग-अलग तरह के भारतीय और एशियाई खाने का मिक्स है जिसमें सोया बोटी टिक्की और सूप मिलते हैं
ड्रैगनफ्लाई एक्सपीरियंस
यह रेस्टोरेंट बादशाह का है जो दिल्ली के एयरोसिटी में मिलती है यहां का स्टाइल पार्टी के थीम जैसा है यहां पर लाइव डीजे और ग्लैमरस इंटीरियर्स भी बनाए गए हैं
पिन कोड
यह रेस्टोरेंट काफी ज्यादा फेमस है दिल्ली में क्योंकि यह कुणाल कपूर ने खुद से बनवाया है यह सिविल लाइंस के पास है और इस रेस्टोरेंट का माहौल काफी आरामदायक है
दा येलो चिल्ली
यह रेस्टोरेंट दिल्ली में है और यह रेस्टोरेंट के ओनर सबसे बड़े शेफ संजीव कपूर है उनका रेस्टोरेंट दिल्ली के कई इलाकों में है जैसे की लक्ष्मी नगर राजौरी गार्डन यहां का खाना काफी स्वादिष्ट होता है।
धनसू कैफे
यह रेस्टोरेंट में दिल्ली में है इस रेस्टोरेंट का धनसू कैफे यहां का खाना काफी फेमस है और यहां पर डिलीवरी भी पार्सल किया जाता है साथ में ऑनलाइन ऑर्डर्स होता है।
वेदा
यह रेस्टोरेंट डिजाइनर रोहित बल का है जो दिल्ली के कनॉट प्लेस में है यहां कमल काफी शाही बहुत प्यार है इसमें लाल रंग की थी और शानदार इंटीरियर है, यहां पर नॉनवेजिटेरियन खाना मिलता है।
गरम धरम
यह रेस्टोरेंट बॉलीवुड के सबसे फेमस हीरो धर्मेंद्र ने बनवाया है यह रेस्टोरेंट भी कनॉट प्लेस में है जहां का माहौल एकदम पुराने जमाने के पंजाबी ढाबे जैसा है यहां पर आपको तंदूरी टिक्का मलाई कोफ्ता और सोया चाप जैसे खाने मिलेंगे।
disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.