• Home>
  • Gallery»
  • अलविदा ‘ही-मैन’, यहां जानें सिनेमा से लेकर राजनीति तक का सफर

अलविदा ‘ही-मैन’, यहां जानें सिनेमा से लेकर राजनीति तक का सफर

Dharmendra Career  From Movie To Politics: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनका करियर लगभग छह दशकों का रहा, जिसमें उन्होंने कई यादगार फिल्में दीं और फिर साल 2012 में पद्म भूषण से धर्मेंद्र सम्मानित किए गए थे. हिंदी सिनेमा के साथ, उन्होंने साल 2004 में बीजेपी के टिकट पर बीकानेर से सांसद बनकर राजनीति में अपना पहला कदम रखा था.  हालांकि, वह पांच साल का कार्यकाल पूरा कर राजनीति से दूर हो गए.  धर्मेंद्र के अलावा, उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल ने भी राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसमें हेमा मालिनी मथुरा से लगातार तीन बार सांसद बनी हैं. 


By: DARSHNA DEEP | Published: November 24, 2025 4:13:01 PM IST

News of death - Photo Gallery
1/10

निधन की खबर

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Cause of death - Photo Gallery
2/10

निधन का कारण

वे लंबे समय से काफी बीमार थे और उन्हें सांस लेने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.

Career and surname - Photo Gallery
3/10

करियर और उपनाम

उनका करियर लगभग छह दशकों का रहा और वह बॉलीवुड में 'ही-मैन' के नाम से जाने जाते थे.

Which was Dharmendra's first debut film? - Photo Gallery
4/10

धर्मेंद्र की कौन सी थी पहली डेब्यू फिल्म?

उन्होंने साल 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Which awards were you honored with? - Photo Gallery
5/10

कौन से पुरस्कार से किए गए थे सम्मानित?

उन्हें साल 2012 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म भूषण' से भी सम्मानित किया गया था.

When did Dharmendra enter politics? - Photo Gallery
6/10

राजनीति में धर्मेंद्र ने कब किया था प्रवेश?

उन्होंने साल 2004 में बीजेपी के टिकट पर राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था.

What was the journey to election victory? - Photo Gallery
7/10

चुनावी जीत में क्या था सफर?

और फिर साल 2004 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के रामेश्वर लाल डूडी को मात देकर शानदार जीत हासिल की थी.

What was the reason for leaving politics? - Photo Gallery
8/10

राजनीति छोड़ने की क्या थी वजह?

उन्हें राजनीति का माहौल पसंद नहीं आया और मुंबई में ज्यादा रहने की वजह से बीकानेर की जनता में नाराजगी देखने को मिली थी.

Sunny Deol's Politics - Photo Gallery
9/10

सनी देओल की राजनीति

उनके बेटे सनी देओल ने भी बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी.

Hema Malini's Success - Photo Gallery
10/10

हेमा मालिनी की सफलता

उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने राजनीति में बेहतरीन सफलता हासिल की और फिर साल 2014, 2019, और 2024 में उत्तर प्रदेश के मथुरा से लगातार तीन बार सांसद बनीं.