धर्मेंद्र का असली नाम जानकर चौंक जाएंगे आप!
Dharmendra Real Name: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में प्यार से ‘ही-मैन’ कहा जाता था. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को हुआ था. उनका असली नाम धरम सिंह देओल था, जिसे उन्होंने फिल्मों में कदम रखते समय बदलकर धर्मेंद्र कर लिया था. तो आइए जानते हैं उनके नाम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण किस्सों के बारे में.
क्या था धर्मेंद्र का असली नाम?
धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल था.
क्या था उनका फिल्मी नाम?
उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अपना नाम बदलकर धर्मेंद्र रखा लिया था.
धर्मेंद्र नाम का किया है मतलब?
'धर्मेंद्र' नाम का मतलब है 'धर्म का स्वामी' (Lord of Dharma) यानी जो धर्म की रक्षा करता हो.
किस नाम से जानें जाते थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र जी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'ही-मैन' के नाम से जाना जाता था.
उनके पिता का क्या था नाम?
उनके पिता का नाम केवल किशन सिंह देओल था.
कब हुआ था धर्मेंद्र का जन्म?
धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में एक जाट सिख परिवार में हुआ था.
पूरा नाम (अन्य संदर्भ)
कुछ संदर्भों में उनका पूरा नाम धर्मेंद्र सिंह देओल ही बताया जाता है.
आखिरी फिल्मों में प्रयोग
उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में से एक में अपना ऑन-स्क्रीन नाम 'धरम सिंह देओल' का भी इस्तेमाल किया था.