• Home>
  • Gallery»
  • बच्चा हो गया है बड़ा ? तो उसे अपने से दूर ना सुलाए, बल्कि अपने पास सुलाने से मिलेंगे कुछ फायदा। जानिये कौनसे है वो फायदे।

बच्चा हो गया है बड़ा ? तो उसे अपने से दूर ना सुलाए, बल्कि अपने पास सुलाने से मिलेंगे कुछ फायदा। जानिये कौनसे है वो फायदे।

जब टीनेजर को माता पिता अपने साथ सुलाते है, तो यह केवल भावनात्मक जुदब ही न्ही बढ़ाता बल्कि कई मानसिक, भावनात्मक और वयवहारिक लाभ भी मिलते है। ये है कुछ मुख्ये फायदे है ।


By: Ananya verma | Published: July 18, 2025 12:07:41 PM IST

बच्चा हो गया है बड़ा ? तो उसे अपने से दूर ना सुलाए, बल्कि अपने पास सुलाने से मिलेंगे कुछ फायदा। जानिये कौनसे है वो फायदे। - Photo Gallery
1/5

भावनात्मक सुरक्षा मिलती है ।

जब किशोर माता पिता के पास सोते है, तो उन्हें एक सुरक्षित वातावरण का अनुभव होता है। इससे उनका तनाव, अकेलापन और चिंता कम होती है ।

बच्चा हो गया है बड़ा ? तो उसे अपने से दूर ना सुलाए, बल्कि अपने पास सुलाने से मिलेंगे कुछ फायदा। जानिये कौनसे है वो फायदे। - Photo Gallery
2/5

रिश्ते में विश्वास और खुलापन बढ़ता है ।

एक साथ सोने से पैरेंट्स और बच्चे के बीच बातचीत और अपनपन बढ़ता है। इससे किशोर अपने मन की बातें आसानी से शेयर कर सकते है ।

बच्चा हो गया है बड़ा ? तो उसे अपने से दूर ना सुलाए, बल्कि अपने पास सुलाने से मिलेंगे कुछ फायदा। जानिये कौनसे है वो फायदे। - Photo Gallery
3/5

बेहतर नींद आती है ।

साथ सोने से किशोर को गहरी और शांत नींद मिल सकती है, जिससे उनके मानसिक स्वस्थ और पढ़ाई दोनों में सुधार होता है ।

बच्चा हो गया है बड़ा ? तो उसे अपने से दूर ना सुलाए, बल्कि अपने पास सुलाने से मिलेंगे कुछ फायदा। जानिये कौनसे है वो फायदे। - Photo Gallery
4/5

ग़लत संगीत और आदतों से दूरी ।

जब किशोर अकेले रहते है, तो वे देर रात फ़ोन या इंटरनेट पर ग़लत चीजों में उलझ सकते है । पास में माता पिता होने से निगरानी बनी रहती है।

बच्चा हो गया है बड़ा ? तो उसे अपने से दूर ना सुलाए, बल्कि अपने पास सुलाने से मिलेंगे कुछ फायदा। जानिये कौनसे है वो फायदे। - Photo Gallery
5/5

संस्कार और समझ विकसित होती है ।

रात को सोने से फेले अगर बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ समय बिताते है तो शिक्षा, जीवन की बातें और वयवहारिक सीख आसानी से दी जा सकती है ।