7Best Delhi Momo Spot : अगर आप भी है मोमोज के शौकिन तो ये 7 स्पॉट कर रही हैं सिर्फ आपका इंतजार
मोमोज की बात आते है तो दिल्ली सबसे आगे होती है, मोमोज दिल्ली में काफी ज्यादा फेमस है और लोगों को काफी चाव से खाते हुए देखा है और अभी तो बरसात का मौसम चल रहा है, गरम-गरम मोमोस के साथ लाल चटनी लोगों को काफी ज्यादा अच्छी लगती है, लेकिन कुछ लोग को यह पता नहीं होता कि अच्छे मोमोज कहाँ मिलते हैं और कौन-कौन सी स्पॉट पर जाकर वह मोमोस खा सकते हैं वह भी अलग-अलग वैरायटी की चलिए आज जानते हैं कि कौन-कौन सी जगह है जो काफी अच्छे मोमोज बनती है।
दार्जिलिंग स्टीमर
यहां पर जगह तो छोटी है लेकिन यहां के राइस मोमोज काफी ज्यादा फेमस है हां जी यहां पर अलग-अलग तरीके के मोमोज मिलते हैं, जैसे कि एप्पल सीमेंट पाई मोम चिकन मोमो बटर गार्लिक मोम यहां पर पर प्लेट ₹500 में दो लोग खा सकते हैं यहां पर आप अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने पार्टनर के साथ एंजॉय करने के लिए आ सकते हैं।
दिल्ली हार्ट
अगर आप दिल्ली में रहने वाले हैं तो आपको दिल्ली हाट के बारे में तो जरूर पता होगा क्योंकि यहां पर काफी शानदार मार्केट जो लगती है, लेकिन उसके साथ-साथ यहां के किवाड़ी नगर के मोमोज भी काफी ज्यादा फेमस है, मोमोज की चटनी में काफी स्वाद है वहां पर अलग-अलग तरीके के मोमोज मिलते हैं जो नागालैंड सिक्किम के टूरिस्ट खाने आते हैं ।
टी डे
मजनू के तिल का सबसे फेमस रेस्टोरेंट जहां पर अलग-अलग तरीके के खाने मिलते हैं, चाहे वह कोरियन हो चाहे वह तिब्बतियों या फिर इंडियन यहां की स्पेशलिटी ज्यादातर खाना ही है, अगर हम कैसे की बात करें तो यहां पर टी डे कैसे हैं, जहां पर इंडियन मोमोज सिंगापुरी मोमोज और मोम पैटर्न भी मिलता है यहां पर अलग-अलग तरीके के नॉन वेजिटेरियन मोमोज मिलते हैं तो यह वेजीटेरियन के लिए नहीं है।
चलते फिरते मोमोज
कमला नगर में एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है उसका नाम है चलते-फिरते मोमोज यहां पर ग्रेवी मोमोज अफ़गानी मोमोज और बटर चिकन मोमोज और साथ ही साथ वेजिटेरियन के लिए पनीर मोमोज भी मिलते हैं ,यहां पर दो लोगों का खाना ₹300 में मिलता है यहां का खाना काफी ज्यादा लाजवाब होता है यहां पर फ्राइड और स्टीमद मोमोज दोनों मिलते हैं और आप अपनी फैमिली या फिर अपने पार्टनर के साथ यहां पर जरूर आ सकते हैं।
हंगर स्ट्राइक
हंगर स्ट्राइक एक रेस्टोरेंट है जो नई दिल्ली में इसमें काफी ज्यादा अलग-अलग वैराइटीज के मोमोज मिलते हैं, चाहे वह वेजिटेरियन हो चाहे वह नॉनवेज यहां के मोमोस का साइज काफी ज्यादा अच्छा होता है, उसकी फीलिंग उतनी ही टेस्टी एक मोमोज को खाते ही मानो पूरा नेपाल याद आ जाता है यह जगह ज्यादातर तंदूरी मोमोज और चिकन मोमोज के लिए जानी जाती है।
यति
यति एक काफी फेमस हिमालय फूड रेस्टोरेंट है, जो कनॉट प्लेस में मिलता है यहां के मोमोज दूर-दूर से लोग खाने आते हैं यहां का एनवायरमेंट भी काफी ज्यादा अच्छा और कंफर्ट देने वाला है, यहां पर नॉन वेजिटेरियन मोमोज ज्यादा मिलते हैं और यह जगह अपने जोल मोमोस के लिए ज्यादा फेमस हैं ।
गिरी मोमोज
दिल्ली के प्रीतमपुरा में एक रेस्टोरेंट है, जिसका नाम है गिरी मोमोज वहां पर अलग-अलग वैराइटीज के मोमोज मिलते हैं जैसे की कॉकटेल मोमोज अफ़गानी मोमोज जो आपके मुंह में जाते ही भूल जाएंगे यह जगह वेजिटेरियन और नॉनवेजिटेरियन दोनों लोगों के लिए है, यहां पर हर कोई खाने के लिए जा सकता है और यहां का माहौल भी काफी अच्छा है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.