• Home>
  • Gallery»
  • 7 Sign of Breast Cancer- अगर आपको भी हैं ये 7 ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, तो हो जाइए सावधान

7 Sign of Breast Cancer- अगर आपको भी हैं ये 7 ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, तो हो जाइए सावधान

 अगर आपके भी सीने मे दर्द हैं या फिर गंठ महसूस होता हैं तों सावधान हो जाइए क्योंकी ये ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकता हैं, ये बीमारी ज्यादातर महीलाओं को होती है, कई बार लोगो को इसका अंदाजा नहीं होता है, उसकी वजह सें लोगों की मौत भी हो जाती हैं, और इसकी वजह से हमें अपनें शरीर की हर समय जांच करवाते रहना चाहिए। 


By: Komal Singh | Published: June 30, 2025 10:09:56 PM IST

7 Sign of Breast Cancer- अगर आपको भी हैं ये 7 ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, तो हो जाइए सावधान - Photo Gallery
1/7

गांठ बनना

ब्रेस्ट कैंसर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोग की मौत भी हो जाती है उसमें से एक सिम्टम्स होता है कैंसर की वजह से हमारे ब्रेस्ट में गांठ बन जाती है ,जिससे कि ज्यादातर कैंसर होने का खतरा होता हैं।

7 Sign of Breast Cancer- अगर आपको भी हैं ये 7 ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, तो हो जाइए सावधान - Photo Gallery
2/7

ब्रेस्ट मे खिंचाव

यदि आपको भी अचानक से निपल्स रिट्रेक्शन महसूस होता है, तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है, यहां आमतौर पर डॉक्टर की ट्रीटमेंट से ही ठीक होता है, ब्रेस्ट में गांठ बनना या फिर मोटा होना ब्रेस्ट की त्वचा पर ललिया जाना जैसे सिंप्टम्स दिखते हैं।

7 Sign of Breast Cancer- अगर आपको भी हैं ये 7 ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, तो हो जाइए सावधान - Photo Gallery
3/7

निपल्स के रंग चेंज होना

ब्रेस्ट कैंसर में निपल्स का रंग चेंज होना, यह हार्मोनल परिवर्तन हो सकता है साथ ही साथ यह प्रेग्नेंट के समय भी हो सकता है, अगर आपको उसमें दर्द हो या फिर आपकी निपल्स में से ब्लड निकल रहा हो तो आपको तुरंत से तुरंत दिखाना चाहिए नहीं तो बीमारी और ज्यादा बढ़ सकती है।

7 Sign of Breast Cancer- अगर आपको भी हैं ये 7 ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, तो हो जाइए सावधान - Photo Gallery
4/7

ब्रेस्ट में सूजन होना

अगर आपका भी ब्रेस्ट के आसपास सूजन हो गई या फिर आपकी स्किन लाल या फिर बैंगनी होना ,खुजली होना यह सब कैंसर का संकेत हो सकता है, उसके लिए आपको जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना सिर्फ अपने इलाज करवाना चाहिए या फिर किसी गरीबों को बताना चाहिए।

7 Sign of Breast Cancer- अगर आपको भी हैं ये 7 ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, तो हो जाइए सावधान - Photo Gallery
5/7

ब्रेस्ट में छाला या घाव होना

यह ब्रेस्ट कैंसर के लिए आम लक्षण है ऐसे अलग-अलग बीमारियों में भी हो सकते हैं , या फिर आपको इंफेक्शन हो तब भी हो सकता है। लेकिन अगर आपके ब्रेस्ट से मवाद निकल रहा हो या फिर गांठ बन गई हो तो आमतौर पर यह आपको ज्यादातर डॉक्टर के पास जाकर जल्द से जल्द इलाज करवा देना चाहिए।

7 Sign of Breast Cancer- अगर आपको भी हैं ये 7 ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, तो हो जाइए सावधान - Photo Gallery
6/7

डॉक्टर से जांच

गंठ महसूस होता हैं तो डॉक्टर से जांच करवाना चाहिए, साथ ही, समय पर दवा आर जांच करवाते रहना चाहिए, ब्रेस्ट कैंसर ज्यादातर 30 से 50 साल की महिलाओं को होता हैं,इसमें अलग-अलग तरह के लक्षण दिखाई देतें हैं।

7 Sign of Breast Cancer- अगर आपको भी हैं ये 7 ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, तो हो जाइए सावधान - Photo Gallery
7/7

health treatment

ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए फल- हरी सब्ज़ी और विटामान, और अन्य पदर्थ भी शामील होते है,समय पर दवा आर जांच करवाते रहना चाहिए,लोगो को जल्द से जल्द बताना चाहिए।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.