• Home>
  • Gallery»
  • 7 Night Bars And Clubs In Delhi: दिल्ली की रातें बनाएं खूबसूरत इन 7 नाइट क्लब के साथ

7 Night Bars And Clubs In Delhi: दिल्ली की रातें बनाएं खूबसूरत इन 7 नाइट क्लब के साथ

दिल्ली की नाइटलाइफ काफी ज्यादा फेमस है और यहां का अलग ही मजा होता है यहां कहीं बेहतरीन क्लब है जो की यंगस्टर्स के बीच काफी ज्यादा फेमस है क्लब में  पार्टी  करने की जगह नहीं बल्कि यहां पर मस्ती दोस्ती म्यूजिक सभी होता है यहां आपको लाइव डीजे शानदार लाइट भी देखने को मिलती हैं।


By: Anuradha Singh | Published: June 30, 2025 6:45:11 PM IST

7 Night Bars And Clubs In Delhi:  दिल्ली की रातें बनाएं खूबसूरत इन 7 नाइट क्लब के साथ - Photo Gallery
1/7

किट्टी सु (Kitty Su)

दिल्ली का एक फेमस क्लब है किट्टी सु कनॉट प्लेस में है यहां पर बेहतरीन गाने और काफी अच्छा माहौल मिलेगा यह क्लब खास तौर पर अपनी नाइट टीम के लिए जाना जाता है यहां पर यंगस्टर्स की काफी भीड़ होती है और पार्टी का माहौल बहुत ही जबरदस्त होता हैं।

7 Night Bars And Clubs In Delhi:  दिल्ली की रातें बनाएं खूबसूरत इन 7 नाइट क्लब के साथ - Photo Gallery
2/7

केया कैफे (keya )

केया कैफे दिल्ली के बसंत कुंज में है जो की काफी ज्यादा खूबसूरत क्लब है यहां का माहौल काफी ज्यादा मजेदार और कंफर्टेबल है। क्लब में इनडोर और आउटडोर दोनों तरह की सीटींग है जिससे अपनी पसंद के हिसाब से आप अपनी सीटींग एरिया चुन सकते हैं यहां का सब म्यूजिक हाउस बॉलीवुड होता है यह कपल और फ्रेंड्स फ्रेंडली क्लब हैं।

7 Night Bars And Clubs In Delhi:  दिल्ली की रातें बनाएं खूबसूरत इन 7 नाइट क्लब के साथ - Photo Gallery
3/7

टॉय रूम (Toy Room)

टॉय रूम एयरोसिटी में है और यह एक इंटरनेशनल थीम वाला क्लब है यहां का माहौल काफी ज्यादा मजेदार है। डीजे पर हिप हॉप और रैप म्यूजिक बजता है क्लब की खासियत यह है कि एक टेडी बेयर का मस्कट है जो पार्टी को रंगीन बनता है अगर आपको एनर्जी और मस्ती से भरा डांस चाहिए तो आपको यहां जाना चाहिए।

7 Night Bars And Clubs In Delhi:  दिल्ली की रातें बनाएं खूबसूरत इन 7 नाइट क्लब के साथ - Photo Gallery
4/7

द इलेक्ट्रिक रूम(The Electric Room)

द इलेक्ट्रिक रूम एक छोटा सा लेकिन काफी ज्यादा खूबसूरत क्लब है जो कि लोधी होटल में है यहां का साउंड सिस्टम काफी ज्यादा अच्छा है और यहां पर काफी शानदार कॉकटेल्स मिलते हैं। यह जगह बहुत ही शांत और कंफर्टेबल है इसलिए जो बड़े लोग शराब से बचना चाहते हैं वह यहां जा सकते हैं।

7 Night Bars And Clubs In Delhi:  दिल्ली की रातें बनाएं खूबसूरत इन 7 नाइट क्लब के साथ - Photo Gallery
5/7

द ग्रीन रूम (the green room)

द ग्रीन रूम कनॉट प्लेस में है यह एक नाइट क्लब है यहां का एनवायरमेंट बहुत ही कंफर्टेबल और ग्लैमरस होता है। क्लब में इंटरनेशनल और बॉलीवुड दोनों तरह की म्यूजिक बजते हैं।

7 Night Bars And Clubs In Delhi:  दिल्ली की रातें बनाएं खूबसूरत इन 7 नाइट क्लब के साथ - Photo Gallery
6/7

क्लब बीडब्ल्यू (Club wb)

अगर आपको भी पार्टी करना काफी पसंद है तो आप क्लब बीडब्ल्यू में जा सकते हैं यहां पर आपको काफी अधिक मात्रा में भीड़ देखने को मिल जाएगी और यहां पर खाना भी काफी अच्छा है यह क्लब न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में है।

7 Night Bars And Clubs In Delhi:  दिल्ली की रातें बनाएं खूबसूरत इन 7 नाइट क्लब के साथ - Photo Gallery
7/7

समर हाउस कैफे (summer house café)

अगर आपको भी खुली छत पर बैठकर एंजॉय करना पसंद है तो आप समर हाउस काफी में जा सकते हैं यह कैफे नहीं बल्कि दिल्ली का सबसे ही खूबसूरत नाइट क्लब भी है यह हौज खास में है यहां पर लाइव बैंड और डीजे होते हैं।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.