Pakistani Shows: अगर आप भी है पाकिस्तानी शो के फैंस तो देखें ये कुछ ड्रामा जो यूट्यूब पर है मौजूद
Pakistani Shows: इंडिया में पाकिस्तानी ड्रामा काफी ज्यादा फेमस है पाकिस्तान शो में कहानी दमदार एक्टिंग और काफी सारे सामाजिक मुद्दों को लेकर बनाए जाते हैं भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जिनको पाकिस्तान के शो देखना कभी पसंद होता है अगर आप भी पाकिस्तान के शो देखना चाहते हैं तो आप यह कुछ शो देख सकते हैं जो की यूट्यूब पर भी देखने को मिल सकते हैं।
हमसफर
हमसफर एक रोमांटिक ड्रामा है इस शो में माहिरा खान और फवाद खान ने एक्टिंग की है यह शो शादी रिश्ते और समाज के बीच एक पत्नी की आत्मसम्मान की कहानी को दिखाता हैं ।
जिंदगी गुलजार है
जिंदगी गुलजार में दो अलग-अलग दिशा में सोचने वाले किरदारों की कहानी है इसमें शिक्षा आत्मनिर्भरता और वूमेन एंपावरमेंट जैसे मुद्दों को दिखाया गया है इसमें फवाद खान और सनम सईद की केमिस्ट्री लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है।
प्यार के सदके
इस शो में एक अनोखी प्रेम-कहानी दिखाई गई हैं। इसमें बिल्लो और अब्दुल्ला की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है यह शो की इनोसेंस और सोशल मैसेज को काफी अच्छे तरीके तक समाज तक पहुंच जाता है
मेरे पास तुम हो
मेरे पास तुम हो इस शो के अंदर एक पति पत्नी और तीसरे की कहानी दिखाई गई है। इस शो का डायलॉग “दो टक्के की औरत” ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी है इस शो में हुमायूं सईद आयजा खान और अदनान सिद्दीकी एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।
उड़ारी
उड़ारी में यौन शोषण जैसे गंभीर विषय के बारे में बात की गई है जो की जो समाज अक्सर नकार देते हैं यह शो मजबूत महिला किरदार और समाज में बदलाव लाने वाले संदेश को अच्छे से पेश करता है।
सुनो चंदा
सुनो चंदा एक पारिवारिक माहौल और शादी से जुड़े मजेदार किस्सों को शो हैं। अर्जा और जिया की लव हेट रिलेशनशिप को काफी ज्यादा पसंद किया गया है इसके डायलॉग और कैरेक्टर्स काफी ज्यादा एंटरटेनिंग है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.