• Home>
  • Gallery»
  • 7 Films Made SRK King: इन 7 फिल्मों ने शाहरुख खान को बना दिया बॉलीवुड किंग

7 Films Made SRK King: इन 7 फिल्मों ने शाहरुख खान को बना दिया बॉलीवुड किंग

अगर बॉलीवुड के किंग की बात होती है तो शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है यह खिताब उन्हें कई सारी फिल्मों में बेहतर अभिनय करने के दम पर मिला है उनकी एक्टिंग में जो जादू है उसके कारण उनके फैंस केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में है जिसके कारण वह पूरी दुनिया भर में सुपरस्टार बन चुके हैं उनकी हर एक फिल्म में उनका अलग अंदाज अलग इमोशंस दिखाई देता है।  


By: Anuradha Singh | Published: July 1, 2025 6:45:18 PM IST

7 Films Made SRK King: इन 7 फिल्मों ने शाहरुख खान को बना दिया बॉलीवुड किंग - Photo Gallery
1/7

दीवाना

शाहरुख खान की पहली फिल्म दीवाना थी जिसे उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था इसमे उन्होंने एक प्रेमी की भूमिका निभाई थी जो कि ऑडियंस को काफी पसंद आई थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और शाहरुख खान ने इस समय से स्टारडम की नींव रखना शुरू कर दिया।

7 Films Made SRK King: इन 7 फिल्मों ने शाहरुख खान को बना दिया बॉलीवुड किंग - Photo Gallery
2/7

बाजीगर

बाजीगर फिल्म ने शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई क्योंकि उसमें उन्होंने एक विलन का रोल निभाया था जो अब तक के दौर में बिल्कुल ही आसान नहीं था उनके विलेन के किरदार ने सभी को चौंका कर रख दिया था उनकी यह फिल्म सस्पेंस से भरी हुई थी और इसके गाने भी काफी ज्यादा सुपरहिट रहे।

7 Films Made SRK King: इन 7 फिल्मों ने शाहरुख खान को बना दिया बॉलीवुड किंग - Photo Gallery
3/7

डर

इस फिल्म मे शाहरुख खान ने एक सनकी प्रेमी की भूमिका निभाई थी जो की रोमांटिक एक्टर से बिल्कुल अलग थी उन्होंने अपने किरदार में डर और पागलपन जैसे इमोशंस को खूब दिखाई इस भूमिका ने उन्हें काफी तारीफ दिलाई और दर्शकों के बीच उनकी एक नई छवि सामने आई फिल्म के कई डायलॉग आज भी याद रखे जाते हैं।

7 Films Made SRK King: इन 7 फिल्मों ने शाहरुख खान को बना दिया बॉलीवुड किंग - Photo Gallery
4/7

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने शाहरुख खान को सुपरस्टार बना दिया इसमें उन्हे राज का किरदार निभाते हुए देखा गया जो की बेहद ही प्यार रोमांटिक इंसान था यह फिल्म रोमांस फैमिली और कल्चरल खूबसूरती को दिखाती है। यह बॉलीवुड की सबसे लंबी चलने वाली फिल्मों में से एक है इसके गाने आज भी लोगों को काफी ज्यादा याद रहते हैं और पसंद किए जाते हैं।

7 Films Made SRK King: इन 7 फिल्मों ने शाहरुख खान को बना दिया बॉलीवुड किंग - Photo Gallery
5/7

देवदास

देवदास फिल्म में शाहरुख खान ने एक दिल टूटे आशिक की भूमिका निभाई थी इसमें उन्होंने एक दुखी प्रेमी का किरदार निभाया था। जो कि अपने प्यार को खो देता है इस फिल्म में उनकी एक्टिंग स्किल्स उनकी डायलॉग डिलीवरी कपड़े सेट डिजाइन सभी को काफी ज्यादा पसंद किया गया है।

7 Films Made SRK King: इन 7 फिल्मों ने शाहरुख खान को बना दिया बॉलीवुड किंग - Photo Gallery
6/7

कुछ कुछ होता है

कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान की रोमांटिक पर्सनालिटी और भी ज्यादा मजबूत हो गई इसमें उन्होंने कॉलेज में पढ़ने वाले एक यंग लड़के की कहानी दिखाई थी इस फिल्म में दोस्ती प्यार और दिल टूटने जैसे इमोशंस दिखाए गए हैं शाहरुख खान ने इस फिल्म में अपनी कॉमिक टाइमिंग और इमोशंस दोनों को काफी अच्छे से निभाया है इसमें उनके साथ रानी मुखर्जी और काजल नजर आई थी।

7 Films Made SRK King: इन 7 फिल्मों ने शाहरुख खान को बना दिया बॉलीवुड किंग - Photo Gallery
7/7

चेन्नई एक्सप्रेस

चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान ने एक कॉमन मेन किरदार निभाया है जिसमें उनका नाम राहुल था इस फिल्म में काफी ज्यादा मजेदार किस्से हैं यह फिल्म की कॉमिक टाइमिंग, एनर्जी, रोमांटिक अंदाज सभी दर्शकों को काफी पसंद आया यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट साबित हुई।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.