• होम
  • देश-प्रदेश
  • घने कोहरे ने लगाया ब्रेक! ठंड के कारण 41 ट्रेनें लेट,यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

घने कोहरे ने लगाया ब्रेक! ठंड के कारण 41 ट्रेनें लेट,यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

, जिसके कारण दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलने वाली 41 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 6 ट्रेनों का समय बदल गया है. आईजीआई एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानें देरी से चल रही हैं.

inkhbar News
  • January 19, 2025 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है, जिसके कारण दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलने वाली 41 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 6 ट्रेनों का समय बदल गया है. आईजीआई एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और इसके साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

ये ट्रेनें लेट

ये 6 ट्रेनों का समय बदला

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में हल्की धूप रहेगी. हालांकि इस दौरान बादल आते-जाते रहेंगे. कुछ स्थानों पर सुबह-शाम घना कोहरा भी छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर में हवाएं भी चलेंगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 और 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों बाद ठंड से राहत मिल सकती है.

Also read…

सैफ अली खान का हमलावर मोहम्मद आलियान ठाणे से गिरफ्तार, आरोपी बोला – मैंने ही मारा…