Home > देश > महिलाओं से सिंदूर और चूड़ियां उतरवाई गई, दुसरा धर्म अपनाने को कहा…!धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला आया सामने, हिंदू संगठनों ने सरकार से की ये मांग

महिलाओं से सिंदूर और चूड़ियां उतरवाई गई, दुसरा धर्म अपनाने को कहा…!धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला आया सामने, हिंदू संगठनों ने सरकार से की ये मांग

हिंदू संगठनों का दावा है कि चर्च के पादरी ने पहले हिंदू समाज में अच्छी छवि वाले कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराया और फिर उनके ज़रिए गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को लालच देकर इस अगापे फेलोशिप चर्च में बुलाया गया और प्रार्थनाएँ करवाई गईं।

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: June 29, 2025 6:15:27 PM IST



Dausa Conversion Controversy : राजस्थान में हिंदूओं को लेकर धर्मांतरण को बड़ा मामला सामने आया है। राज्य के दौसा जिले के गणेशपुरा रोड पर स्थित अगापे फैलोशिप चर्च पर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया गया है। अगापे फैलोशिप चर्च को लेकर हिंदू संगठनों ने दावा करते हुए आरोप लगाया है कि इस जगह हर रविवार को जबरन लोगों का ईसाई धर्म में कराया जाता है। 

हिंदू महिलाओं से सिंदूर और चूड़ियां उतरवाने का आरोप

हिंदू संगठनों ने अगापे फेलोशिप चर्च पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां प्रार्थना के नाम पर आने वाली महिलाओं से चूड़ियां, सिंदूर और मंगलसूत्र उतरवाकर ईसाई धर्म अपनाने को कहा जाता है। जानकारी के अनुसार रविवार को चर्च में चल रही प्रार्थना के दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता चर्च के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। वहां ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने के साथ ही चर्च को सील करने और धर्मांतरण में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

4 से 5 हजार लोगों का धर्मांतरण कराया गया!

हिंदू संगठनों का दावा है कि चर्च के पादरी ने पहले हिंदू समाज में अच्छी छवि वाले कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराया और फिर उनके ज़रिए गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को लालच देकर इस अगापे फेलोशिप चर्च में बुलाया गया और प्रार्थनाएँ करवाई गईं। कुछ हफ़्तों तक प्रार्थनाएँ की गईं लेकिन उसके बाद लोगों का ब्रेनवॉश करके कहा गया कि हिंदू देवी-देवताओं और भगवान में कोई शक्ति नहीं है। हिंदू संगठनों का दावा है कि पिछले कुछ सालों में इस चर्च के ज़रिए 4 से 5 हज़ार लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है। 

वहीं चर्च के पादरी थॉमस जॉर्ज धर्मांतरण के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। जॉर्ज ने कहा है कि चर्च में पिछले 22 साल से प्रेयर चल रही है, लेकिन कभी भी किसी को जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए नहीं बुलाया गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने के बाद डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा, कोतवाली पुलिस और जिला स्पेशल टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस चर्च में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा हिंदू संगठनों ने कुछ परिवारों को पुलिस के हवाले किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है और जांच की जा रही है।

‘देश किसी के बाप का नहीं, हिंदुस्तान सबका है…’ वक्फ संशोधन कानून को लेकर बिहार के पूर्व CM का मोदी सरकार पर जोरदार हमला

पूजा-पाठ, लोगों की मदद करने वाला मनोजीत, आखिर कैसे बन गया लॉ कॉलेज का ‘हैवान’, ये Video खोलेगा सारे राज!

Advertisement