Categories: देश

‘बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा…’, बिहार चुनाव से पहले CM Nitish का बड़ा ऐलान, अगले महीने से ही होगा लागू

बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार भी अपनी 20 साल की सत्ता बचाने के लिए मुफ़्त बिजली देने का ऐलान किया है।

Published by Divyanshi Singh
Bihar Assembly Elections:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच, सीएम नीतीश कुमार भी अपनी 20 साल की सत्ता बचाने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाते दिख रहे हैं। यही वजह है कि चुनाव से पहले वो कई घोषणाएँ कर रहे हैं। 1 करोड़ नौकरियों के ऐलान के बाद अब सीएम ने मुफ़्त बिजली देने का ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है। चुनाव से पहले सीएम का ये ऐलान काफी अहम माना जा रहा है।

बिजली के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा-सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने लिखा कि हम शुरू से ही सबको सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराते रहे हैं। अब हमने तय किया है कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई महीने के बिल से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फ़ायदा होगा। हमने ये भी तय किया है कि अगले तीन सालों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घरों की छतों पर या नज़दीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर उन्हें लाभ दिया जाएगा।


Related Post

गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा

उन्होंने आगे कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत, राज्य सरकार अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च वहन करेगी और बाकी के लिए भी सरकार उचित सहायता प्रदान करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब 125 यूनिट तक बिजली के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा और एक अनुमान के अनुसार, अगले तीन वर्षों में राज्य में 10 हज़ार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध होगी।

चुनाव से पहले हो रही कई घोषणाएँ

बिहार में चुनाव होने में भले ही अभी कुछ महीने बाकी हों, लेकिन इससे पहले ही सभी राजनीतिक दल जनता को अपने पक्ष में करने के लिए कई वादे करते नज़र आ रहे हैं। इसके साथ ही, मौजूदा सरकार भी किसी भी तरह जनता को अपने खेमे में रखने की पूरी कोशिश करती नज़र आ रही है। यही वजह है कि राज्य के सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक कई बड़े ऐलान कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 1 करोड़ लोगों को रोज़गार देने की घोषणा की थी। साथ ही महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का भी ऐलान किया है। अब मुफ़्त बिजली देने का भी ऐलान किया है। चुनाव से पहले सीएम की ये घोषणाएँ खास मानी जा रही हैं।

बिहार में कब होंगे चुनाव

बिहार में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। माना जा रहा है कि अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। हालाँकि, राज्य में मतदाता पुनरीक्षण का काम अभी भी जारी है। यह काम पूरा होने के बाद ही चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025