Live

India Vs England Live Update, 3rd Test Day 5: भारत को 22 रनों से मिली हार

🕒 Updated: July 15, 2025 07:44:23 AM IST

India Vs England Live Update, 3rd Test Day 5:भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रनों की ज़रूरत है जबकि इग्लैंड 6 विकेट लेके मुकाबले को अपने नाम कर सकता है। दोनों में से कोई भी टीम इसे जीतती है तो वो सीरीज में 2-1 की बढ़त ले लेगी।

India Vs England Live Score 3rd Test Day 5
India Vs England Live Score 3rd Test Day 5

India Vs England Live Update, 3rd Test Day 5: भारत के पास 39 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका, क्या गिल की टीम कर पाएगी कमाल ?

Live Updates

  • 20:52 (IST) 14 Jul 2025

    दूसरा सत्र समाप्त

    लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन का दूसरा सत्र भी समाप्त हो गया है। टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं। वे अभी भी जीत से 30 रन दूर हैं।

  • 20:40 (IST) 14 Jul 2025

    रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाया

    रवींद्र जडेजा ने 150 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने यह पारी एक अहम मोड़ पर खेली। टीम इंडिया को अब जीत के लिए 35 रनों की ज़रूरत है और उसके पास 1 विकेट बचा है।

  • 20:03 (IST) 14 Jul 2025

    भारत का 9वां विकेट गिरा

    भारत का 9वां विकेट गिरा, बुमराह भी पवेलियन लौटे, जीत की दहलीज पर इंग्लैंड.

  • 19:40 (IST) 14 Jul 2025

    जडेजा-बुमराह टिके

    रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसकी बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 138 रन पर पहुँच गया है। भारत को जीत के लिए अभी भी 55 रन की ज़रूरत है।

  • 18:40 (IST) 14 Jul 2025

    भारत ने 120 रन पार किए

    टीम इंडिया ने 120 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बेहद सावधानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम को दोनों खिलाड़ियों के बीच एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत है।