Live

IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: भारत को लगा पहला झटका, यशस्वी जायसवाल 0 पर आउट, टीम का स्कोर 28-1

🕒 Updated: July 13, 2025 10:07:57 PM IST

IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट अब अपने सबसे दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल जिस जगह खत्म हुआ, उसने चौथे दिन की रोमांचकता को कई गुना बढ़ा दिया है। दोनों टीमों ने पहली पारी में 387-387 रन बनाकर बराबरी कर ली है। यानी मुकाबला अब पूरी तरह से नई पारी से शुरू हो चुका है।

IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4
IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4

तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन बनाए थे और उनके ओपनर्स क्रीज़ पर थे। अब भारत की कोशिश यही होगी कि चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी को जल्दी से जल्दी समेट दिया जाए। अगर भारतीय गेंदबाज़ ऐसा कर पाने में सफल रहते हैं तो इस टेस्ट पर टीम इंडिया की पकड़ मज़बूत हो जाएगी और जीत की राह साफ हो सकती है।

IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: क्या जारी रहेगा लॉर्ड्स का ड्रामा, आज बन सकते हैं कई रिकॉर्ड

Live Updates

  • 22:05 (IST) 13 Jul 2025

    IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: भारत को लगा पहला झटका, यशस्वी जायसवाल 0 पर आउट

    IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: भारत को लगा पहला झटका, यशस्वी जायसवाल 0 पर आउट, टीम का स्कोर 28-1। जीतने के लिए भारत को अब 165 रन चाहिए। 

  • 21:20 (IST) 13 Jul 2025

    IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: भारत को मिला 192 रनों का टार्गेट, इंग्लिश टीम हुई ऑलआउट

    IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लेड के बल्लेबाज हुए ढेर, भारत को मिला 192 रनों का टार्गेट, वॉशिंगटन सुंदर ने झटके 4 विकेट, बुमराह और सिराज ने 2-2 विकेट झटके। इंग्लैड की तरफ से सबसे ज्यादा रन 40 रन रूट ने बनाए।

  • 20:58 (IST) 13 Jul 2025

    IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लेड के बल्लेबाज ढेर

    IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लेड के बल्लेबाज हुए ढेर, बुमराह के शिकार हुए वोक्स,  इंग्लिश टीम का स्कोर 185-9।

  • 19:38 (IST) 13 Jul 2025

    IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: इंग्लेड का पांचवा विकेट गिरा

    IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: इंग्लेड का पांचवा विकेट गिरा, रूट (40) हुए आउट, वॉशिंगटन सुंदर को मिली सफलता, इंग्लिश टीम का स्कोर 154-5।

  • 18:43 (IST) 13 Jul 2025

    IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: रूट और स्टोक्स ने संभाली इंग्लैंड की पारी

    IND vs ENG LIVE Update, 3rd Test, Day 4: रूट(30) और स्टोक्स(8) ने संभाली इंग्लैंड की पारी, इंग्लिश टीम का स्कोर 118-4।