IND U19 vs PAK U19 Live Score: एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज (21 दिसंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप ए के सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रही थी. वहीं पाकिस्तान को ग्रुप चरण में एकमात्र हार भारत के खिलाफ मिली थी. बीते शुक्रवार को सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था, जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बाहर करके फाइनल में जगह बनाई थी.
भारत की टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, एरॉन जॉर्ज.
पाकिस्तान की टीम: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, मोमिन कमर, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद शायान (विकेटकीपर), नकाब शफीक, समीर मिन्हास और मोहम्मद हुजैफा.
हेनिल पटेल की गेंद पर मोहम्मद सैयाम ने छक्का मारकर पाकिस्तान की पारी शानदार अंत किया. ऑफ स्टंप के ठीक बाहर हाफ-वॉली, मोहम्मद सैयाम वहीं खड़े रहे और गेंद को लॉन्ग-ऑन के ऊपर से जोरदार शॉट मारा, बिल्कुल वैसा ही शॉट, जिसकी उन्हें तलाश थी. पाकिस्तान ने 347 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 348 रन बनाने चाहिए.
दीपेश देवेंद्रन की गेंद पर अब्दुल सुभान आउट, हेनिल पटेल ने कैच लपका. एक और विकेट गिरा. पाकिस्तान का स्कोर 302/3 से गिरकर 327/8 हो गया है. ऑफ स्टंप के बाहर छोटी और वाइड गेंद, अब्दुल सुभान ने गेंद के नीचे आकर उसे डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरफ मारा, लेकिन बल्ले पर ठीक से नहीं लगी और वहां खड़े फील्डर ने कैच पकड़ लिया.
दीपेश देवेंद्रन की गेंद पर समीर मिन्हास आउट, कनिष्क चौहान ने कैच लिया. समीर मिन्हास की शानदार पारी का अंत. समीर गेंद को मैदान के नीचे और लाइन के पार मारना चाह रहे थे, लेकिन शॉट बहुत जल्दी खेल दिया और गेंद हवा में सीधी ऊपर चली गई. कनिष्क चौहान लॉन्ग-ऑन से कुछ कदम दौड़कर गेंद के नीचे आए और कोई गलती नहीं की. समीर मिन्हास जोरदार तालियों के बीच पवेलियन लौटे. समीर ने 172 रन बनाए.
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में समीर मिन्हास के 150 रन पूरे कर लिए हैं. समीर लय में बल्लेबाजी कर रहे है. पाकिस्तान 300 के करीब पहुंच गया है.
खिलन पटेल ने अहमद हुसैन को आउट किया, आयुष म्हात्रे ने कैच लिया. आखिरकार भारत को सफलता मिली. अहमद हुसैन को विश्वास नहीं हुआ. लेंथ डिलीवरी ऑफ स्टंप के बाहर थी, अहमद हुसैन ने आगे झुककर स्वीप शॉट से गेंद को लेग-साइड में खींचने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे मिड-विकेट पर खड़े भारतीय कप्तान के हाथों में चली गई, जिन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा. आखिरकार साझेदारी टूट गई. अहमद हुसैन ने 71 गेंद पर 56 रन बनाए.