Jaya Bhattacharya Viral Video: टीवी की पॉपूलर एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya) इस दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनका एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर उनका वीडियो छाया हुआ है. इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहां कुछ भी शेयर किया हो वह सालों बाद भी सामने आ सकता है. फिर उसे आपके खिलाफ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जया के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जया का एक वीडियो फिर से सामने आया है, जिससे नेटिजन्स एक बार फिर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में, जया ने सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार से भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किए. उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले को साजिश बताया था. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आपको बता दें कि यह अगस्त 2025 का एक पुराना वीडियो है जो फिर से सामने आया है.
वीडियो में क्या बोली जया भट्टाचार्य ?
आवारा कुत्तों के मैनेजमेंट को लेकर चल रहे कानूनी विवाद के दौरान, जया ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट का इस्तेमाल मोहरे की तरह किया जा रहा है. हमें बताओ, सरकार किसके साथ बिज़नेस कर रही है?” जया ने पहलगाम हमले के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की भी आलोचना की और इसे सरकारी साजिश बताया. “अगर आपने वहां भी उतनी ही सुरक्षा दी होती, जहां लोगों के नाम पूछकर उन्हें मारा गया, जितनी सुरक्षा आपने दिल्ली में आवारा कुत्तों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को दी, तो वे लोग नहीं मारे जाते. तो, क्या यह भी किसी साज़िश का हिस्सा है? मुझे जवाब दो.”
फैंस ने जमकर किया ट्रोल
जया के विचार महीनों बाद फिर से सामने आए हैं, और नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक नेटिजन ने लिखा, “यह पूरी तरह से बेरोजगारी का मामला है. निराशा साफ दिख रही है. जब बेरोजगार बॉलीवुड वाले काम के बिना हो जाते हैं, तो टैलेंट की जगह कड़वाहट ले लेती है. शायद एक रोजगार योजना की ज़रूरत है ताकि फ्लॉप एक्टर अपनी निराशा को पब्लिकली ज़ाहिर करना बंद कर दें.” एक और नेटिजन ने लिखा, “जब बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ सिर्फ़ तभी बोलते हैं जब ‘पैसे की बात हो’… यह एक एक्टिंग ऑडिशन + ध्यान खींचने की कोशिश है. लेकिन उनके डायलॉग्स काफी बेतुके लगते हैं. ये लाइनें किसने लिखीं?”

