• होम
  • मनोरंजन
  • दिल्ली में हुई Sky Force स्पेशल स्क्रीनिंग, राजनाथ सिंह बोले बहादुरी और सहस की कहानी…

दिल्ली में हुई Sky Force स्पेशल स्क्रीनिंग, राजनाथ सिंह बोले बहादुरी और सहस की कहानी…

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर फैंस काफी एक्साइट है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के लिए एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया। स्काई फोर्स 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर आधारित है.

Akhay Kumar, Rajnath singh, Sky Force Protions in delhi
  • January 22, 2025 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर फैंस काफी एक्साइट है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के लिए एक खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इसके साथ ही इस स्क्रीनिंग में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे।

रक्षा मंत्री की तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ की है। उन्होंने लिखा, “फिल्म स्काई फोर्स 1965 के युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना की बहादुरी, साहस और त्याग को दिखाती है। मैं फिल्म के मेकर्स और अक्षय कुमार को इस बेहतरीन प्रयास के लिए सराहना करता हूं।” राजनाथ सिंह ने अक्षय कुमार के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं।

कब होगी रिलीज

स्काई फोर्स 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर आधारित है, जिसमें भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर जवाबी हमला किया था। इसे भारत का पहला हवाई हमला माना जाता है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान, निमरत कौर और डेब्यू कर रहे वीर पहाड़िया नजर आएंगे। वीर पहाड़िया सारा अली खान के एक्स बॉयफ्रेंड भी रह चुके हैं। स्काई फोर्स के निर्माता दिनेश विजन और अमर कौशिक हैं। हाल ही में अक्षय और वीर दिल्ली में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे, जिस दौरान अक्षय और वीर ने फिल्म से जुड़े कुछ मज़ेदार किस्से भी सुनाए।

अक्षय कुमार की हालिया फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, स्काई फोर्स से अक्षय को काफी उम्मीदें हैं। इसके अलावा अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3 और भूत बंगला भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ मेले में नहीं बल्कि बालाजी पहुंची थी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, पोस्ट में हुआ खुलासा