Home > मनोरंजन > Shefali Jariwala Religion: किस धर्म से ताल्लुक रखती थीं शेफाली? सबसे बड़े राज से उठ गया पर्दा, फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका

Shefali Jariwala Religion: किस धर्म से ताल्लुक रखती थीं शेफाली? सबसे बड़े राज से उठ गया पर्दा, फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका

Shefali Jariwala Religion: शेफाली जरीवाला हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती थीं और उनका अंतिम संस्कार भी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार ओशिवारा हिंदू श्मशान घाट पर किया गया था।

By: Sohail Rahman | Published: June 29, 2025 2:49:35 PM IST



Shefali Jariwala Religion: शेफाली जरीवाला एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो “कांटा लगा” गाने के वीडियो से मशहूर हुईं और लोगों के दिलों पर राज किया। लेकिन अब वह लोगों के बीच नहीं रहीं। शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शेफाली जरीवाला का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में एक गुजराती परिवार में हुआ था। शेफाली जरीवाला एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार से थीं। उनके पिता सतीश जरीवाला एक व्यवसायी हैं और उनकी माँ सुनीता जरीवाला भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में काम करती थीं।

किस धर्म से ताल्लुक रखती थीं शेफाली?

शेफाली जरीवाला हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती थीं और उनका अंतिम संस्कार भी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार ओशिवारा हिंदू श्मशान घाट पर किया गया था। शेफाली ने अपने नाम में जिस जरीवाला शब्द का इस्तेमाल किया है, वह कुछ और नहीं बल्कि ‘जरीवाला’ है, जो एक भारतीय (मुख्य रूप से गुजराती) उपनाम है। इसका मतलब बुनकर का व्यावसायिक नाम होता है। यह गुजराती शब्द ‘जरी’ से आया है, जिसका मतलब ‘बुनाई’ होता है। जरीवाला उपनाम उन लोगों के वंशजों को संदर्भित करता है जो परंपरागत रूप से बुनाई के काम में शामिल रहे हैं।

बुनाई के व्यवसाय से जुड़े थे शेफाली के पिता

शेफाली के पिता भी बुनाई के व्यवसाय में थे। जरीवाला उपनाम का मतलब होता है बुनकर या जरी का काम करने वाला व्यक्ति। यह गुजराती शब्द ‘जरी’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है सोने या चांदी के धागों से की गई बुनाई या कढ़ाई (जिसे ब्रोकेड वर्क भी कहा जाता है), और प्रत्यय ‘वाला’, जिसका अर्थ है ‘कर्ता’, ‘पेशेवर’ या ‘संबंधित’। ‘जरीवाला’ उपनाम उन परिवारों या वंशजों को संदर्भित करता है जो परंपरागत रूप से ज़री के काम, बुनाई या कपड़ा उद्योग में शामिल रहे हैं, खासकर जहाँ धागों को कपड़ों में बुना जाता था।

पारस ने पहले ही दे दिए थे मौत के सिग्नल, आखिर कैसे लग गए शेफाली की जिंदगी में कांटे, Video देख उड़ जाएंगी रातों की नींदे

Advertisement