Delhi Weather Today Live: एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने बुधवार को पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण के लेवल में काफी सुधार के बाद दिल्ली–NCR से GRAP-IV की पाबंदियां हटा दीं. अपने नोटिफिकेशन में पैनल ने कहा कि पिछली रात से हवा की क्वालिटी में सुधार हुआ है, और AQI “बहुत खराब” कैटेगरी से “खराब” कैटेगरी में 271 पर आ गया है. हालांकि, GRAP-IV हटा लिया गया है, लेकिन दिल्ली अभी भी GRAP-I, GRAP-II और GRAP-III के उपायों के तहत है. कमीशन ने फैसला किया है कि हवा की क्वालिटी में सुधार के बावजूद ये कदम अभी जारी रहेंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक 27 से लेकर 29 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में घने से बहुत घना कोहरा छाने की उम्मीद है. इसके अलावा 29 और 30 दिसंबर को भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुरुआती घंटों में बहुत ज्यादा कोहरा रहने की उम्मीद है.
Delhi Weather Today Live: केंद्रीय मंत्री नितिन गटकरी ने दिल्ली के बिगड़ते वायु प्रदूषण की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सिर्फ़ दो दिन रहने से भी उन्हें इन्फेक्शन हो जाता है. दिल्ली में एक बुक लॉन्च के मौके पर बोलते हुए गडकरी ने माना कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर जीवाश्म ईंधन की वजह से लगभग 40% प्रदूषण फैलाता है और उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य को खराब करने के साथ-साथ ईंधन आयात करने की लागत पर भी सवाल उठाया. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब दिल्ली 'बहुत खराब' और 'गंभीर' AQI लेवल के कारण दम घोंटने वाली स्थिति में है, जिससे केंद्र और राजधानी में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकारें एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई हैं.
Delhi Weather Today Live: आज सुबह दिल्ली को बढ़ते प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 220 रिकॉर्ड किया गया, जो 'खराब' कैटेगरी में आता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के 'समीर' ऐप के अनुसार, दिल्ली के 29 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा का प्रदूषण 'खराब' कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया. आनंद विहार में AQI 308 रिकॉर्ड किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है, जबकि बाकी इलाकों में हवा की क्वालिटी 'ठीक-ठाक' रही.
Delhi Weather Today Live: कई दिनों तक घने कोहरे के बाद, गुरुवार सुबह दिल्ली में मौसम में सुधार हुआ, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वाइ नुमान के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर शायद ही कोई कोहरा था.
Delhi Weather Today Live: बुधवार को कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 16 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं, जबकि कई अन्य फ्लाइट्स लेट हुईं. एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 11 आने वाली और पांच जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं. अधिकारी ने आगे बताया कि एयरपोर्ट पर कई अन्य फ्लाइट्स के आने और जाने में भी देरी हुई.