Live

Delhi AQI Weather LIVE Today: क्या आज भी होगी दिल्ली-NCR में बारिश, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

🕒 Updated: January 10, 2026 12:39:11 PM IST

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. वहीं राजधानी में तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही दिल्ली और आसपास के NCR इलाके में मौसम अजीब पैटर्न दिखा रहा है। कोहरे और ठंड की लहर के बीच, शुक्रवार सुबह लोगों ने इस मौसम की पहली बारिश देखी। इतना ही नहीं इसे लेकर मौसम विभाग का कहना है कि 16 जनवरी तक मौसम में बदलाव होता रहेगा। सुबह के समय पूरे इलाके में कोहरा छाया रहेगा, जबकि दिन में धूप निकलने की उम्मीद है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से हल्की बारिश की भी संभावना है। वहीं अगर आपको आज का मौसम की हर एक जानकारी चाहिए तो आपको https://www.inkhabar.com/ की वेबसाइट से जुड़े रहना होगा। 

delhi weather today
delhi weather today

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. वहीं राजधानी में तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही दिल्ली और आसपास के NCR इलाके में मौसम अजीब पैटर्न दिखा रहा है।

Live Updates

  • 12:38 (IST) 10 Jan 2026

    Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

    Delhi AQI Weather LIVE Today: नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने इलाके में घने कोहरे की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन में देरी के बारे में पैसेंजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक, CAT III की स्थिति बनी हुई है, और सभी एयरलाइंस को लेटेस्ट अपडेट के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ संपर्क में रहने को कहा गया है.

  • 10:48 (IST) 10 Jan 2026

    Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में मौसम की सबसे ठंडी सुबह

    Delhi AQI Weather LIVE Today: IMD के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.7 डिग्री कम था. इसके साथ ही, दिल्ली में 2024 के मौजूदा सर्दियों के मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. IMD ने दिन में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है.

  • 10:30 (IST) 10 Jan 2026

    Delhi AQI Weather LIVE Today: कैसा रहेगा कल का मौसम

    Delhi AQI Weather LIVE Today: शनिवार और रविवार (10-11 जनवरी) को मौसम ज़्यादातर साफ़ और धूप वाला रहने का अनुमान है, हालांकि सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. पूरे वीकेंड बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. हालांकि, 10 जनवरी को हवा की क्वालिटी "बहुत खराब" कैटेगरी में रहने की उम्मीद है, जिसमें 11 जनवरी से थोड़ा सुधार होगा और हवा की क्वालिटी "खराब" कैटेगरी (AQI 201-300) में आ जाएगी.

  • 09:12 (IST) 10 Jan 2026

    Delhi AQI Weather LIVE Today: IMD ने नया मौसम अलर्ट जारी किया

    Delhi AQI Weather LIVE Today: IMD ने चेतावनी दी है कि आज सुबह पंजाब, पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है और सड़क, रेल और हवाई यात्रा बाधित हो सकती है.

  • 08:23 (IST) 10 Jan 2026

    Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली का AQI

    Delhi AQI Weather LIVE Today: शनिवार को दिल्ली में हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' रही, 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 361 रहा. शुक्रवार को AQI 'बहुत खराब' कैटेगरी में लौट आया था, जब यह 345 था और तब से यह और खराब होता जा रहा है.