Live

Delhi AQI Weather LIVE Today: क्या दिल्ली में खत्म हो गया जहरीली हवा का प्रकोप? जानें आज का AQI,फ्लाइट एडवाइजरी और मौसम का पूर्वानुमान

🕒 Updated: January 7, 2026 11:54:59 AM IST

delhi weather
delhi weather

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में बढ़ती ठंड ने लोगों को झंकझोर कर रख दिया है. वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल AQI 277 रहा, जिससे ज़हरीली हवा से जूझ रहे निवासियों को काफ़ी राहत मिली. हालांकि कई इलाकों में हवा की क्वालिटी में सुधार हुआ, लेकिन शहर के कुछ हिस्से अभी भी गंभीर कैटेगरी में बने हुए हैं, और दिल्ली में कई जगहों पर AQI 300 के पार चला गया. आज दिल्ली में AQI में गिरावट से यात्रियों और निवासियों की कुछ चिंताएँ कम हुई हैं, जो बढ़ते प्रदूषण के कारण अस्थायी रूप से दूसरी जगह जाने पर विचार कर रहे थे. हालांकि दिल्ली में मौजूदा AQI अभी भी ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ रेंज में है, लेकिन यह पहले के ‘बहुत गंभीर’ लेवल से काफी बेहतर है. प्राइवेट मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म के अनुसार, आज दिल्ली का AQI 294 रहा. इस बीच, दिल्ली का तापमान गिरकर 18°C ​​हो गया, जिससे सुबह-सुबह ठंड बढ़ गई.

Delhi AQI Weather LIVE Today: दिल्ली में बढ़ती ठंड ने लोगों को झंकझोर कर रख दिया है. वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली का ओवरऑल AQI 277 रहा, जिससे ज़हरीली हवा से जूझ रहे निवासियों को काफ़ी राहत मिली. हालांकि कई इलाकों में हवा की क्वालिटी में सुधार हुआ.

Live Updates

  • 12:04 (IST) 06 Jan 2026

    Delhi AQI Weather LIVE Today: आज दिल्ली का AQI

    Delhi AQI Weather LIVE Today: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के लोग "खराब" हवा की क्वालिटी के साथ जागे, एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 286 रहा. दिल्ली के 37 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 19 ने "बहुत खराब" हवा की क्वालिटी बताई, जबकि बवाना और IGI एयरपोर्ट पर आज सबसे अच्छी हवा की क्वालिटी रही, जहाँ AQI क्रमशः 189 और 180 दर्ज किया गया. बाकी स्टेशनों पर AQI "खराब" कैटेगरी में रहा.

  • 11:08 (IST) 06 Jan 2026

    Delhi AQI Weather LIVE Today: तापमान कितना रहेगा?

    Delhi AQI Weather LIVE Today: मौसम एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए 6 से 9 जनवरी तक; पूर्वी राजस्थान के लिए 6 से 10 जनवरी तक; पश्चिमी राजस्थान के लिए 8 से 10 जनवरी तक; छत्तीसगढ़ के लिए 6 से 8 जनवरी तक; और झारखंड के लिए 6 और 7 जनवरी को शीतलहर की चेतावनी जारी की है.

  • 09:57 (IST) 06 Jan 2026

    Delhi AQI Weather LIVE Today:  धूप से मिली राहत, 6 जनवरी को भी ठंडी हवाएं जारी

    Delhi AQI Weather LIVE Today:  6 जनवरी, 2026 को हल्की धूप से दिन का तापमान बढ़ने से दिल्ली-एनसीआर में धीरे-धीरे ठंड से राहत मिल रही है. हालांकि, ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं और सुबह और रात में छाए रहने वाले कोहरे के कारण ठंड बनी हुई है.

  • 08:33 (IST) 06 Jan 2026

    Delhi AQI Weather LIVE Today:  IMD का पूर्वानुमान क्या कहता है?

    Delhi AQI Weather LIVE Today:  दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 डिग्री सेल्सियस से 19 डिग्री सेल्सियस और 7 डिग्री सेल्सियस से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ज़्यादा, लगभग 0.1 डिग्री सेल्सियस से 2.1 डिग्री सेल्सियस ज़्यादा रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.

  • 07:19 (IST) 06 Jan 2026

    Delhi AQI Weather LIVE Today: ठंड में गरीबों की हिफाजत कर रहे ये रैन बसेरें

    Delhi AQI Weather LIVE Today:  ठंड में गरीबों की हिफाजत कर रहे दिल्ली के ये रैन बसेरें.