1 दिसंबर से बदल गए ये रूल, क्या समय पर नहीं आएगा OTP, करना होगा लंबा इंतजार?

1 दिसंबर 2024 से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) नई ट्रैसेबिलिटी गाइडलाइंस लागू करने जा रही है. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को स्पैम और फर्जी संदेशों से बचाना है.

Advertisement
1 दिसंबर से बदल गए ये रूल, क्या समय पर नहीं आएगा OTP, करना होगा लंबा इंतजार?
  • November 30, 2024 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: हर व्यक्ति को हर काम के लिए ओटीपी की जरूरत होती है. फॉर्म भरने से लेकर बैंकिंग, किसी ऐप आदि कामों के लिए इसकी जरूरत पड़ती है.1 दिसंबर 2024 से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) नई ट्रैसेबिलिटी गाइडलाइंस लागू करने जा रही है. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को स्पैम और फर्जी संदेशों से बचाना है. इन नियमों को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. आइए आगे जानते हैं कि क्या समय पर ओटीपी आना बंद हो जाएगा?

जानें TRAI ने क्या कहा?

ट्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इन दिशानिर्देशों के लागू होने से ओटीपी की डिलीवरी में कोई देरी नहीं होगी. ट्राई ने यह भी स्पष्ट किया कि इन दिशानिर्देशों से ओटीपी डिलीवरी में देरी होगी, पूरी तरह से गलत है. ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को संदेशों की ट्रेसबिलिटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, लेकिन इससे ओटीपी डिलीवरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. डिजिटल लेनदेन, सुरक्षित लॉगिन और सत्यापन के लिए ओटीपी आवश्यक हैं. नए नियमों के तहत, ओटीपी संदेश अब रजिस्टर्ड हेडर और टेम्पलेट के साथ भेजे जायेंगे. इसके अलावा हर ओटीपी का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मैसेज सभी नियमों का पालन कर रहा है और कोई अनियमितता नहीं है.

मोबाइल नंबर रखें अपडेट

ओटीपी में देरी से बचने के कुछ तरीके हैं. सबसे पहले, अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखें और सुनिश्चित करें कि आपका सही नंबर सभी सेवाओं से जुड़ा हुआ है. ट्राई के ये दिशानिर्देश उपभोक्ताओं के लिए एक सुरक्षित मैसेजिंग माहौल तैयार करने के लिए हैं. शुरुआत में थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन लंबे समय में ये बदलाव स्पैम और फर्जी मैसेज से बचाने में फायदेमंद साबित होंगे. बता दें कि पहले ट्राई इस नियम को 31 अक्टूबर से लागू करने वाला था, लेकिन सर्विस प्रोवाइडर्स की मांग के बाद ट्राई ने इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया था.

Also read…

नहीं थम रहा हिन्दुओं पर युनूस का आतंक, जेल में बंद चिन्मय दास के सचिव भी लापता

Advertisement