India Vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
India Vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है। मोहम्मद शमी इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनके साथ-साथ वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को भी टीम से बाहर रखा गया है।
🚨 Toss News from the Eden Gardens 🚨#TeamIndia have elected to bowl against England in the T20I series opener.
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/s8VPSM3xfT
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
A look at our Playing XI 🔽
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NHhYbQmNgf
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद, साकिब महमूद .
1st T20I. England XI: P Salt(wk), B Duckett, J Buttler (c), J Bethell, L Livingstone, H Brook, J Overton, G Atkinson, J Archer, A Rashid, M Wood. https://t.co/4jwTIC5zzs #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगी नहीं फिर किसने फैलाई अफवाह, 20 लोगों का कातिल कौन?