Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Ola और Uber की बढ़ी मुश्किलें, केंद्र को देना होगा जवाब

Ola और Uber की बढ़ी मुश्किलें, केंद्र को देना होगा जवाब

केंद्र सरकार ने ओला और उबर को पत्र भेजकर जवाब मांगा है। केंद्र ने पूछा कि अलग-अलग फोन यूजर्स के लिए अलग-अलग किराया क्यों दिखाया जा रहा है? केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।

Advertisement
Ola and Uber
  • January 23, 2025 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने ओला और उबर को पत्र भेजकर जवाब मांगा है। केंद्र ने पूछा कि अलग-अलग फोन यूजर्स के लिए अलग-अलग किराया क्यों दिखाया जा रहा है? केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।

नोटिस जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने कैब सेवा प्रदाताओं ओला और उबर को उपयोगकर्ता के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड या आईओएस के आधार पर एक ही स्थान की यात्रा के लिए कथित तौर पर अलग-अलग कीमत तय करने के लिए नोटिस जारी किया है।

केंद्र ने मांगा जवाब

जोशी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से प्रमुख कैब चालकों ओला और उबर को नोटिस जारी कर अलग-अलग मोबाइल (आईफोन और एंड्रायड) के जरिये एक ही जगह की बुकिंग के लिए अलग-अलग भुगतान लेने पर उनसे जवाब मांगा है.

 

अधिकार का उल्लंघन बताया

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पिछले महीने कहा था कि उपभोक्ताओं के शोषण के प्रति शून्य सहिष्णुता बरती जाएगी और CCPA से इन आरोपों की गहन जांच करने को कहा। उन्होंने ऐसी गतिविधियों को उपभोक्ताओं के पारदर्शिता के अधिकार का उल्लंघन बताया। यह मामला दिसंबर 2024 में तब सामने आया जब एक उपयोगकर्ता ने दो फोन की तस्वीर साझा की, जिसमें कथित तौर पर उबर ऐप पर एक विशेष स्थान के लिए अलग-अलग किराए दिखाए गए थे।

 

यह भी पढ़ें :-

 

मुस्लिम लड़कों से निकाह करके ज्यादा खुश रहेंगी हिंदू लड़कियां! रामपुर में खतरनाक खेल रही यह महिला अफसर

 

 


Advertisement