नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में हुई जंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात पहली बार देश को संबोधित किया। उनके भाषण पर अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पीएम मोदी अब अपनी इज्जत बचाने में लगे हुए हैं। सोमवार को जियो न्यूज से बात करते हुए रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि मोदी के भाषण में कोई बात नहीं थी। मुझे नहीं लगता उनकी बातों में कोई सार बचा हुआ है।
इस बीच, पाकिस्तानी सांसद सीनेटर इरफान सिद्दीकी ने कहा कि मोदी ने स्वीकार कर लिया है कि पाकिस्तान ने संघर्ष शुरू नहीं किया। उनके भाषण में कुछ भी विश्वसनीय नहीं था। सिद्दीकी ने कहा- अब मोदी के पास एक नया युद्ध है। वह 1.5 अरब लोगों को कुछ भी नहीं बेच सकते। इस संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के दोस्त हमारे साथ खड़े थे, लेकिन भारत के साथ कोई नहीं खड़ा हुआ। वह खोखली बयानबाजी के अलावा सफलता का कोई सबूत पेश नहीं कर सकते।
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार- 12 मई को पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में देश की ताकत और उसके संयम दोनों का परिचय दुनिया को मिला है। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर भारत की हर मां, बेटी और बहन को समर्पित किया। इसे न्यू नॉर्मल बताते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ यह चलता रहेगा।
मोदी का करारा जवाब- पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और POK पर!