Weather Today Live Updates: पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का असर कश्मीर से लेकर दिल्ली तक नजर आ रहा है. करीब दर्जनभर राज्यों में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. शनिवार (24 जनवरी, 2026) को भी उत्तर भारत के 5 राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान अधिकांश राज्यों में आकाशीय बिजली कड़कने और ओलावृष्टि की संभावना है. उत्तर भारत के अलावा दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश का पूर्वानुमान जारी है. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आए बदलाव के कारण राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौट आई है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलावा पर्वतीय राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदे्श के ऊंचाई वाले इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी तेज हो गई है. कश्मीर में बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है. कई जगहों पर 5 फीट तक बर्फ जम गई, जिसके चलते वाहनों के साथ पैदल आवागमन भी बाधित हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने शनिवार के लिए ताजा अलर्ट जारी किया है. इसके तहत पर्वतीय इलाकों में अगले तीन दिन के दौरान बारिश और बर्फबारी के अलावा तेज हवाएं चलेंगी, जिसके चलते ठंड में इजाफा होगा. उत्तर भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट से कोल्ड डे जैसे हालात बन सकते हैं. दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में शनिवार को कोहरे से थोड़ी राहत मिली तो शीतलहर की वापसी ने ठंड बढ़ा दी है. वहीं, पश्चिमी विभाग के चलते मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले शनिवार को भी हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे मौसम पूरी तरह बदल सकता है. कुल मिलाकर शनिवार को भी हल्की बारिश हो सकती है.
Weather Today Live Updates: हरियाणा में शुक्रवार को हुई भारी वर्षा के कारण मौसम पूरी तरह से बदल गया , जिससे कुछ इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शनिवार को भी कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं. कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं.
Weather Today Live Updates: पंजाब में कई दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई और कई स्थानों पर यह सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. शनिवार को भी कई स्थानों पर बारिश का अलर्ट है. हालांकि, अब तेज बारिश की संभावना नहीं है। 24 जनवरी को अमृतसर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, पठानकोट में 11 डिग्री, बठिंडा में 11 डिग्री, पटियाला में 11 डिग्री और फरीदकोट में 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Weather Today Live Updates: मौसम विभाग ने शनिवार (24 जनवरी) के लिए भी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. नैनीताल में कल अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
Weather Today Live Updates: मौसम विभाग ने पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सहरसा और कटिहार में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि पटना के आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे. वहीं, सीमांचल और मिथिलांचल के जिलों में फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
Weather Today Live Updates: मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी के लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, हापुड़, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, बहराइच, मथुरा और आगरो में बारिश की संभावना है.