इंडियन स्कीन टोन के लिए ये Best Lipstick Shades हो सकते है अच्छे, लगाते ही मिलेगा बोल्ड और सेक्सी लुक
Best Lipstick Shades: ज्यादातर महिलाओं को लिपस्टिक लगाना बेहद पसंद होता है. क्योंकि एक खूबसूरत और बोल्ड लिपस्टिक शेड महिलाों की खूबसूरती को और भी निखारने का काम करता हैं, लेकिन कई महिलाओं को इस बात का कंफ्यूजन रहता है कि कौन सा लिपस्टिक शेड उनके स्किन टोन पर अच्छा लग सकता है, तो आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि कौन से कलर का लिपस्टिक इंडियन स्कीन टोन को सुट कर सकता है।
न्यूड लिपस्टिक शेड (Nude Lipstick Shade)
न्यूड लिपस्टिक शेड ब्राइट स्किन टोन को बेहद अट्रैक्टिव बनाने का काम करता है, न्यूड लिपस्टिक को आप डेली ऑफिस मेकअप के लिए यूज कर सकते हैं. आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी कई फेमस एक्ट्रेस न्यूड लिपस्टिक शेड को यूज करती हैं और अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाती हैं, लाइट कलर ड्रेस्स के साथ न्यूड लिपस्टिक शेड शानदार लुक दे सकता है।
हॉट पिंक लिपस्टिक (Hot Pink Lipstick Colour)
हॉट पिंक लिपस्टिक मीडियम से लेकर ब्राइट जैसे स्किन टोन को काफी ज्यादा सूट करती है, महिलाएं अपने पार्टी लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए पिंक लिपस्टिक कलर का यूज कर सकती हैं। इसके अलावा हॉट पिंक लिपस्टिक ऑफिस के लुक को बोल्ड बनाने के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
बोल्ड रेड लिपस्टिक (Blood Red Lipstick Colour)
बोल्ड रेड लिपस्टिक कई महिलाओं के पसंदिदा शेड में से एक हैं। गोरे रगं की महिलाों को बेहद ज्यादा खूबसूरत लगता हैं। रेड कलर की लिपस्टिक को आप ब्लैक और वाइट दोनों कलर के आउटफिट के साथ मैच कर के लागा सकती हैं, इसके अलावा ब्राइडल लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बोल्ड रेड लिपस्टिक का चुनाव बेहद लाजवाब हो सकता है।
वार्म ब्राउन लिपस्टिक शेड (Warm Brown Lipstick Shade)
वार्म ब्राउन लिपस्टिक शेड, सांवली और गहरी स्किन टोन पर काफी अच्छा लगता है, ब्राउन लिपस्टिक को गोरे स्किन टोन वाले लोग भी यूज कर सकते हैं। कलब पार्टी के लुक को बोल्ड बनाने के लिए यह लिपस्टिक कलर काफी मददगार साबित होता है, यह ब्राउन लिपस्टिक शेड पर्सनालिटी को यूनिक दिखाने का काम करता है।
चेरी कलर लिपस्टिक शेड (Cherry Colour Lipstick)
चेरी कलर लिपस्टिक, मध्यम से गहरे रंग के स्कीन टोन पर बेहद अट्रैक्टिव और यूनितक लुक देता है। पार्टी और फंक्शन के लुक को बेहतर और ग्लैमरस बनाने के लिए आप इस लिपस्टिक शेड का चुनाव कर सकते हैं, चेरी कलर डे लूक को शानदार बनाता है और और सूरज की रोशनी में बेहद ग्लोइंग लुक देने का काम सकता है. इस लिपस्टिक कलर को आप डे पार्टी के लिए भी यूज कर सकती है।
बरगंडी लिपस्टिक शेड्स (Burgundy Lipstick Shade)
बरगंडी लिपस्टिक शेड गोरे से लेकर मध्यम स्कीन टोन पर बेहद अट्रैक्टिव लुक देता है, स्मोकी आई मेकअप के साथ आप इस लिपस्टिक कलर को यूज कर सकते हैं, यह शेड आपको बेहद बोल्ड लुक देने का काम करता है, डार्क रंग के कपड़ो के साथ मैच करके आप बरगंडी लिपस्टिक कलर को लगा सकती है।
बेरी लिपस्टिक शेड्स (Berry Lipstick Colour)
बेरी लिपस्टिक शेड्स कूल अंडरटोन के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। ये लिपस्टिक कलर आपके मेकअप लुक को कंप्लीट फिनिश देता है। सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने के लिए महिलाएं इस बोल्ड लिपस्टिक शेड्स को यूज कर सकती हैं। कई कलर फुल ड्रेस के साथ बेरी लिपस्टिक शेड्स काफी अच्छा मैच देता है।