• Home>
  • Gallery»
  • Why is eating neem beneficial, know its benefits!: नीम खाना क्यों लाभदायक है , जाने इसके फायदे !

Why is eating neem beneficial, know its benefits!: नीम खाना क्यों लाभदायक है , जाने इसके फायदे !

नीम खाने के कई फायदे होते हैं, खासकर आयुर्वेद में इसे बहुत उपयोगी माना गया है। यह शरीर को अंदर से साफ करता है और कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। नीचे नीम खाने के मुख्य फायदे दिए गए हैं I


By: Prachi Singh | Published: July 1, 2025 4:51:58 PM IST

Why is eating neem beneficial, know its benefits!: नीम खाना क्यों लाभदायक है , जाने इसके फायदे ! - Photo Gallery
1/6

नीम खून साफ करता है

अगर चेहरे पर पिंपल्स, बारिश की बजह से जो फोड़े-फुंसी या कोई स्किन प्रॉब्लम हो, तो नीम बहुत काम का है। अंदर से गंदगी निकाल देता है।

Why is eating neem beneficial, know its benefits!: नीम खाना क्यों लाभदायक है , जाने इसके फायदे ! - Photo Gallery
2/6

इम्युनिटी बढ़ाता है।

आजकल की हवा-पानी में तो हर वक्त बीमार होने का डर रहता है। नीम खाने से शरीर थोड़ा ताकतवर बनता है, छोटी-मोटी बीमारी जल्दी नहीं पकड़ती।

Why is eating neem beneficial, know its benefits!: नीम खाना क्यों लाभदायक है , जाने इसके फायदे ! - Photo Gallery
3/6

डायबिटीज वालों के लिए तो रामबाण है।

आज के समय मे जादातर व्यक्ति को सुगर की समस्या होती है, तो यदि अगर किसी को शुगर की दिक्कत है, तो नीम की पत्तियाँ या नीम का रस बहुत फायदेमंद है। शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद कर सकता है

Why is eating neem beneficial, know its benefits!: नीम खाना क्यों लाभदायक है , जाने इसके फायदे ! - Photo Gallery
4/6

पेट के लिए बहुत असरदार है

किसी को गैस हो, कब्ज हो या पेट में कीड़े की समस्या हो तो—नीम सबमें काम आता है। पाचन तंत्र मजबूत कर सकता है

Why is eating neem beneficial, know its benefits!: नीम खाना क्यों लाभदायक है , जाने इसके फायदे ! - Photo Gallery
5/6

स्किन एकदम चमकने लगती है।

अगर नीम रोज़ खायी जाए या उसका रस पियो, तो स्किन काफी साफ हो जाती है। दानो की समस्या कम हो सकती है

Why is eating neem beneficial, know its benefits!: नीम खाना क्यों लाभदायक है , जाने इसके फायदे ! - Photo Gallery
6/6

बाल भी मजबूत होते हैं।

नीम खाने से और उसका तेल लगाने से बाल गिरने से रोकने मे मदत करता है और डैंड्रफ भी भाग सकते है7. दांतों के लिए नीम की दातून करो।
इससे मसूड़े मजबूत होते हैं और मुंह की बदबू भी दूर हो सकता

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है