Iconic Characters Of Kajol: काजोल के प्रतिष्ठित किरदार कौन से है|
काजोल एक जानी मानी अभिनेत्री हैं तो आपने काम को लेकर बहुत पहचानी जाती है कई आइकॉनिक किरदार को किया है यह आज भी कई नामों किरदारों से जानी जाती है आपने किरदार को बखुबी निभाना इन्हें बहुत अच्छे से आता है इन्होने कई आइकॉनिक किरदार किए।
आइए जानते हैं इनके नाम –
कुछ कुछ होता है
(अंजली शर्मा ) - इस पर इन्होंने एक टॉमबॉय लुक को रखा था | इस पर वह बहुत मासूम और प्यारी लड़की का का लुक रखती है, जो अपने सबसे अच्छे दोस्त को प्यार करने लगती है, इस फिल्म पर वह एक डायलॉग बोलती है कुछ कुछ होता है तुम नहीं समझोगे |
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगे
सिमरन सिंह )- इस फिल्म पर वह एक ऐसा किरदर निभाती है ,जो अपने परिवार और प्यार दोनों से अलग नहीं होना कहती है वो दोनों को एक साथ महत्व देती है ,शाहरुख खान के साथ इनकी जोड़ी आइकॉनिक बन गई | इस फिल्म का एक डायलॉग जो आज भी फेमस ''बड़े -बड़े देशों में ऐसी छोटी -छोटी बातें होती रहती हैं सेनारिटा ''
माई नेम इस खान
( मंदिरा खान)- एक स्वतंत्र और आत्मनिर्भर महिला , जो अपनी जिंदगी में दुखों का सामना कर भी मजबूती से खड़ी रहती है | यह फिल्म हिन्दू और मुस्लिम विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित किरदार है, यह फिल्म इनके करियर को काफी आगे ले गई थी |
गुप्त
(मेघा \इशू ) - इस फिल्म पर इनका किरदार बहुत अलग है , जिस पर यह एक नेगेटिव रोल करती है , इस रोल ने दर्शकों को चौंक दिया था जिस पर वो एक विलेन का रोल करती है इस फिल्म के लिए उन्हे फिल्मफेयर बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी मिला था
दिलवाले
(जोया ) - यह फिल्म एक मॉडर्न महिला और एक गैंगस्टर कि बहन जो पहले दुश्मनी का बदला लेने जाती है फिर उन्हे दुश्मन के बेटे से प्यार हो जाता है फिर वो अपने प्यार के लिए लड़ती है ,यह फिर एक बार अपने किरदार के लिए जानी गई |
फना
(अनुराधा शर्मा)- इस फिल्म पर वो एक आंधी लड़की का किरदार निभाती है ,और एक आतंकवादी से प्यार करने लगती है ,जिस पर उनका अभिनय बहुत भावुक और गहरा था , इस फिल्म के बाद उन्हे काफी समय तक चर्चा के रूप मै रखा गया |
दुश्मन
(ईशा देओल )- इस फिल्म को उन्होंने काफी अच्छा कर दिया है , इस फिल्म पर उनका किरदार दो जुड़वा बहनों का है ,जिस पर दोनों का एक दूसरे से अलग रहती है, एक कमजोर और एक साहसी रहती है यह फिल्म एक महिला प्रधान के रूप मै बहुत पॉवरफूल है |
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.