आप भी जानें दुनिया के सबसे बड़े प्लेन क्रैश, जिसने किया सबको हैरान
हवाई यात्रा को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है लेकिन कई सारे ऐसे हवाई हाथ से हुए हैं जिसमें पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है जब भी कोई प्लेन दुर्घटना का शिकार होता है तो यात्री ही नहीं बल्कि उनके परिवार देश और एयरलाइंस भी पूरी तरीके से प्रभावित होते हैं । कुछ ऐसे हादसे हैं जिन्होंने हवाई यात्रा पर भी सवाल खड़े किए हैं
टेनरिफ हवाई अड्डे की आपदा (1977)
यह विमान अभी तक के इतिहास की सबसे बड़ी और भयानक दुर्घटनाओं में से एक है। यह हादसा स्पेन के टेनरिफ हवाई अड्डे पर हुआ था। घने कोहरे के कारण दो boeing 747 विमान रनवे पर टकरा गए थे। इस दुखद घटना में 583 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान चली गई।
जापान एयरलाइंस फ्लाइट 123 (1985)
एकल विमान दुर्घटनाओं में यह सबसे घातक मानी जाती है। यह हादसा जापान के माउंट ओसुताका पर हुआ था। टोक्यो से ओसाका जा रही जापान एयरलाइंस की बोइंग 747 में टेक ऑफ के बाद आई टेक्निकल फेलियर के कारण यह प्लेन पहाड़ से जाकर टकरा गया जिसमें 520 लोगों की मौत हो गई।
चरखी दादरी मिड एयर कॉलिजन (1996)
दिल्ली के पास चरखी दादरी में हवा में हुई यह टक्कर दुनिया की सबसे घातक मध्य-हवा टक्कर थी। इसमें दो प्लेंस की बहुत भीषण टक्कर हुई थी, जिसमें एक सऊदी एयरलाइंस का बोइंग और दूसरा कजाकिस्तान एयरलाइंस का प्लेन था। इस मिड-एयर कॉलिजन में 349 लोग मारे गए।
टर्किश एयरलाइंस फ्लाइट 981 (1974)
पेरिस से लंदन जा रही टर्किश एयरलाइंस की यह उड़ान एक डिज़ाइन दोष के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार्गो डोर खुल जाने से प्लेन का प्रेशर सिस्टम फेल हो गया। यह विमान पेरिस के पास Ermenonville जंगल में गिर गया, और इसमें सवार सभी 346 लोगों की मौत हो गई।
एयर इंडिया फ्लाइट 171 (अहमदाबाद–लंदन) – 12 जून 2025
ए 787 ड्रीमलाइनर टेक–ऑफ के तुरंत बाद एक हॉस्टल में जा टकराया। एयरलाइन के अनुसार, दोनों इंजन के ईंधन स्विच बंद कर दिए गए थे, जिससे इंजन फेलियर हो गया। इस हादसे में 241 लोग मारे गए, साथ ही जमीनी स्तर पर 19 की भी मौत हो
जेजू हवाई फ्लाइट 29 दिसंबर 2024
जेजू एयर का बोइंग 737-800 लैंडिंग के दौरान रनवे से पटरी से हटकर आग वाला हादसा। कुल 179 लोग मरे, केवल दो क्रू सदस्य बच पाए।
बांग्लादेश विमान दुर्घटना (21 जुलाई 2025)
16 छात्र समेत 19 की मौत, बांग्लादेश F7 Aircraft क्रैश में 100 से ज्यादा घायल, मेड इन चाइना था विमान। बचाव अभियान जारी है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है।
Disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.