• Home>
  • Gallery»
  • अगर आप भी है फिल्मों के शौकीन तो यह कुछ थ्रिलर मूवी सिर्फ आपके लिए

अगर आप भी है फिल्मों के शौकीन तो यह कुछ थ्रिलर मूवी सिर्फ आपके लिए

अगर आपको भी थ्रिल फिल्म में और सीरीज देखने का काफी शौक है तो आप वही पुरानी फिल्में देख देख कर बोर हो चुके होंगे तो चलिए इस बार कुछ नया और मजेदार कंटेंट के बारे में हम आपको बताते है, जिसमें प्राइम वीडियो पर कुछ ऐसी थ्रिल फिल्मे और वेब सीरीज है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे और आपकी आंखें स्क्रीन से हट नहीं पायेंगी तो चलिए जानते से कौन-कौन सी वेब सीरीज और मूवीस है जो आप हर वीकेंड देख सकते है।


By: Komal Kumari | Published: July 20, 2025 10:36:31 AM IST

अगर आप भी है फिल्मों के शौकीन तो यह कुछ थ्रिलर मूवी सिर्फ आपके लिए - Photo Gallery
1/8

ब्लो दा मैन डाउन

यह फिल्म छोटे शहर में रहने वाले दो बहने के ऊपर आधारित है, जो अपना अपराध छुपाने की कोशिश करती है और साथ ही काफी राज भी खोलती है, यह मूवी एक डार्क ह्यूमर के ऊपर बेस्ट है।

अगर आप भी है फिल्मों के शौकीन तो यह कुछ थ्रिलर मूवी सिर्फ आपके लिए - Photo Gallery
2/8

दा लाई

यह मूवी साइकोलॉजिकल आईडियोलॉजी पर बेस्ड है जहां पर एक लड़की झूठ बोलती है जिसकी वजह से उसके पेरेंट्स के साथ-साथ समाज वाले लोग को भी सब कुछ झेलना पड़ता है,ये फिल्म मन को विचलित करने वाली है।

अगर आप भी है फिल्मों के शौकीन तो यह कुछ थ्रिलर मूवी सिर्फ आपके लिए - Photo Gallery
3/8

दा टनल

यह एक ब्रिटिश क्राइम फ्रेंच सीरीज है, जो थ्रिल और सस्पेंस से भरी हुई है इस मूवी के स्टार्टिंग में पॉलिटिक्स दिखाई जाती है और स्टार्टिंग में ही एक डेड बॉडी दो देशों की सीमा पर मिलती है।यह मूवी कमजोर दिल वाले के लिए है।

अगर आप भी है फिल्मों के शौकीन तो यह कुछ थ्रिलर मूवी सिर्फ आपके लिए - Photo Gallery
4/8

मॉनसून शूटआउट

यह एक इंडियन थ्रिल सीरीज है जो नैतिकता और किस्मत पर दिखाई गई है, यह कहानी काफी सस्पेंस भारी है और यह आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

अगर आप भी है फिल्मों के शौकीन तो यह कुछ थ्रिलर मूवी सिर्फ आपके लिए - Photo Gallery
5/8

राजी

यह मूवी लोगों को बहुत पसंद आई थी , लेकिन अभी भी बाहर की कंट्रीज के लोगों के लिए अंडररेटेड है, यह मूवी एक भारतीय जासूस की कहानी को दर्शाता है जो देश के लिए अपने जान को कुर्बान कर देती है।

अगर आप भी है फिल्मों के शौकीन तो यह कुछ थ्रिलर मूवी सिर्फ आपके लिए - Photo Gallery
6/8

यू वेयर नेवर रियली हेयर

यह एक फॉरेनर सीरीज है जिसमें जोकिन फिनिक्स की दमदार एक्टिंग दिखाई गई है और काफी इमोशनल भी है

अगर आप भी है फिल्मों के शौकीन तो यह कुछ थ्रिलर मूवी सिर्फ आपके लिए - Photo Gallery
7/8

ए परफेक्ट मडर

यह मूवी धोखा लालच और मडर के ऊपर बनाई गई है, इसकी कहानी काफी शानदार है और यह मूवी लोगो को काफी पसंद आई थी आपको यह प्राइम वीडियो पर आसानी से मिल जाएगी।