अगर आप भी है चाय या कॉफी के दीवाने तो जरूर जाए इन कुछ शानदार जगाहों पर
अगर आपको भी चाय पीना पसंद है तो आप भारत के कुछ प्रसिद्ध जगह पर जाकर वहां का मजा उठा सकते हैं, वहा के हर एक मोड़ पर आपको चाय और कॉफी की प्राकृतिक खुशबू मिलती है ,और साथ ही उन जगहओ पर चाय और कॉफी बनाने की पूरी प्रक्रिया भी सिखाई जाती है अगर आपको ये सब देखना और नई चीजे जानना पसंद है तो आप भी जगहों पर जा सकते हो
वलपरा
वलपरा तमिलनाडु अन्नामलाई हिल्स के बीच बस एक बेहद ही खूबसूरत गांव है यहां पर लोग चाय के बागानों और वर्ल्ड लाइफ को भी देख सकते हैं यहां की चाय बेहद फेमस होती है।
नीलगिरी
नीलगिरी तमिलनाडु में है और यह एक पुरानी चाय स्टेट के घर के रूप में जाना जाता है, यह पर ऊटी और कुन्नूर हिल स्टेशन है जो यह की काफी फेमस है, और यह पर पुराना ब्रिटिश शेली के टी – बंगले देखने मिलते है और यह पर फार्नर भी घूमने जाते है।
मुन्नार
मुन्नार केरल का एक बेहद ही खूबसूरत चाय बागानों में से एक है इसे चाय के मकान की रानी भी कहा जाता है यहां पर बेहद ही शांत मौसम है और यहां की चाय बेहद ही फेमस होती है ।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल की एक बेहद खूबसूरत जगह है, और इस जगह को दार्जिलिंग टी भी कहा जाता है, यह पूरी दुनिया भर में काफी ज्यादा फेमस है यहां पर लोग टॉय ट्रेन का मजा ले सकते हैं।
बायनाड
बायनाड का एक बेहद ही खूबसूरत शहर है यहां पर काफी सुंदर और हरे भरे कॉफी बागान है यहां की कॉफी बेहद ही फेमस और काफी स्वादिष्ट होती है।
कुर्ग
कर्नाटक का एक बेहद ही खूबसूरत कुर्ग कर्नाटक की एक बेहद ही खूबसूरत जगह है यहां पर स्टेट विजिट पिस की प्रोसेसिंग और उसका स्वाद चखने का एक काफी अच्छा ऑप्शन मिलता है यह भारत के सबसे बड़े कॉफी उत्पादक क्षेत्र में शामिल है।
आरूक वैली
आंध्र प्रदेश की पूर्वी घाटी मे बसी एक जगह है, जिसका नाम है आरूक वैली यहा पर ऑर्गैनिक कॉफी बनाई जाती है साथ हीयहा आपको आदिवासी की जीवनसेली देखने को मिलती थी।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.